Delhi Blast: दिल्ली धमाके का आरोपी 'डॉ. डेथ' का एक और कांड, लड़की का कराया धर्मांतरण

Delhi blasts clues found
X

जांच एजेंसियों को डॉ. आदिल के घर के पास कूड़े में मिला अहम सुराग। 

Delhi Blast: दिल्ली धमाके के मुख्य आरोपी डॉक्टर उमर नबी का एक और कारनामा सामने आया है। कहा जा रहा है कि आरोपी ने इंफाल की एक लड़की का धर्मांतरण कर उसे मुस्लिम पहचान दी थी।

Delhi Blast: दिल्ली लाल किला ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। देशभर में डॉ. उमर नबी के कट्टरपंथीकरण के व्यापक प्रयासों का खुलासा हुआ है। नया मामला धर्मांतरण से जुड़ा हुआ है। पता चला है कि डॉक्टर उमर नबी ने इंफाल की एक लड़की का धर्मांतरण कराया था। पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह डॉ. उमर नबी के कट्टरपंथीकरण की अवधि के दौरान उसके कॉन्टेक्ट लिस्ट में थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उमर कई राज्यों में लोगों को कट्टरपंथी बनाने की सक्रिय कोशिश कर रहा था। वो खास तौर पर छात्रों, जूनियर और कमजोर युवाओं को अपना शिकार बनाते थे। वे उनका धर्मांतरण कराते थे। मामले की जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि उमर ने एक सीनियर फैकल्टी मेंबर और टीचर के रूप में अपने पद का इस्तेमाल कर कई छात्रों पर उसके औपचारिक सेशन में आने का दबाव बनाया था। इससे पहले ही ये पता चला था कि वो छात्रों पर अपने निर्देशों का पालन करने का दबाव बनाता था।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इंफाल की वह लड़की उमर के संपर्क में थी। कथित तौर पर उसने उसे बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराया। इसके बाद उसका नाम बदलकर 'मरियम' रखा। इस तरह उसे मुस्लिम पहचान मिली। जानकारों के अनुसार, यह नाम परिवर्तन एक 'सॉफ्ट कन्वर्जन' ब्लूप्रिंट की ओर इशारा करता है। ये इस्लामी कट्टरपंथी मॉड्यूल में अक्सर इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक है। इसके तहत सबसे पहले लक्ष्य की पहचान बदली जाती है।

एजेंसियों के अनुसार, जिन जगहों पर निगरानी कमजोर है। वहां पर भावनात्मक रूप से अलग-थलग आबादी को टारगेट किया जाता है। ये केस भी इसी के तहत किया गया। सूत्रों के अनुसार, लड़की ने पूछताछ में बताया कि उसने उमर की बात सुनी क्योंकि वह एक सीनियर फैकल्टी मेंबर था। लड़की ने कहा कि उसने उसके विचारों को गंभीरता से नहीं लिया। उसने कहा कि वो केवल एक सम्मान की खातिर उसके सेशन में शामिल हुई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story