Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी को कोर्ट ने NIA रिमांड पर भेजा, 10 दिन की पूछताछ में खुलेंगे राज!

Patiala House Court went amir rashid ali on 10 days remand
X

पटियाला हाउस कोर्ट ने आमिर राशिद अली को 10 दिन की रिमांड पर भेजा।

Delhi Blast: दिल्ली धमाका मामले में आरोपी आमिर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। उसे 10 दिनों की NIA रिमांड पर भेजा गया है।

Delhi Blast: दिल्ली धमाका आरोपी के लिए आत्मघाती हमलावर को कार उपलब्ध कराने वाले आरोपी व हमले के साजिशकर्ता आमिर को आज सुबह दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसकी रिमांड बढ़ाते हुए 10 दिनों की रिमांड पर भेज दिया। आमिर को कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली की पटियाला कोर्ट ले जाया गया। कोर्ट ने आरोपी को 10 दिनों के लिए NIA की हिरासत में भेज दिया। इन 10 दिनों में जांच एजेंसियां उसके डिजिटल डिवाइस, संपर्क और फंडिंग के बारे में जानकारियां जुटाएंगी। जानकारी के अनुसार, पता चला है कि आमिर ने उमर के साथ मिलकर हमले की साजिश रची थी। जांच में कई राज्यों के लीड्स भी सामने आ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, आमिर ने आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर नबी को विस्फोट में इस्तेमाल होने वाली कार उपलब्ध कराई थी। साथ ही उसके साथ मिलकर हमले की साजिश को अंजाम देने का इंतजाम किया था। धमाके में इस्तेमाल की गई कार भी आमिर के नाम पर ही रजिस्टर्ड थी और वो कार को उसने ही व्हीकल-बॉर्न इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (वीबीआईईडी) में बदला था।

बता दें कि NIA ने आमिर राशिद अली को हमले के अगले दिन 11 नवंबर को दिल्ली से पकड़ा था। इसके बाद उसे हिरासत में रखा गया। लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली धमाके में उसकी भूमिका मिली थी, तो पुलिस ने उसे रविवार 16 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी अब हमले के पीछे के बड़े नेटवर्क, प्लान, लॉजिस्टिक्स और फंडिंग को उजागर करने पर फोकस कर रही है।

NIA ने अब तक हमले के षड्यंत्र को लेकर पड़ताल करते हुए 73 गवाहों से पूछताछ की है। इनमें धमाके में घायल हुए लोग भी शामिल हैं। इस ब्लास्ट की एक के बाद एक कड़ी अलग-अलग राज्यों से जुड़ती जा रही हैं। इस मामले में एनआईए दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के साथ ही अन्य केंद्रीय यूनिटों के साथ मिलकर अलग-अलग राज्यों में जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story