Fraud Case: वीरेंद्र सचदेवा के नाम पर फर्जीवाड़ा, केशव प्रसाद से मांगने पहुंचा मदद, हुआ पर्दाफाश

Virendra Sachdeva was a victim of fraud.
X

वीरेंद्र सचदेवा के साथ हुआ फर्जीवाड़ा 

दिल्ली बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा की फर्जी आईडी बनाकर शख्स यूपी के उपमुख्यमंत्री के पास मदद मांगने पहुंचा। लेकिन पूछताछ के दौरान आरोपी की पोल खुल गई।

fraud Case: इन दिनों सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर लोगों को मूर्ख बनाना आम बात है। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया। एक शातिर दिमाग वाला आदमी दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का फेक अकाउंट बनाकर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद से मदद मांगने पहुंच गया। जब वह ऑफिस में अंदर घुस रहा था तभी सुरक्षा कर्मी को उस पर शक हो गया। जिसके बाद आरोपी का पर्दाफाश हुआ और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सचदेवा का फर्जी अकाउंट बना रखा था। अकाउंट पर उन्हीं की फर्जी फोटो लगाकर खुद को वीरेंद्र सचदेवा बताकर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद की ऑफिस में संपर्क किया। उद्देश्य था किसी मामले में सिफारिश करवाना। आरोपी यहीं नहीं रूका। इसके बाद उसने नोएडा के रहने वाले दशरथ पाल को केशव प्रसाद मौर्य के लखनऊ स्थित आवास पर भेजा। उसके कहने पर दशरथ वहां गया लेकिन पूछताछ के दौरान चोरी पकड़ी गई। जिसके बाद यूपी पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।

इसकी तहकीकात करने के लिए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के कार्यालय में कॉल किया गया। पूछने पर बीजेपी नेता ने साफ मना कर दिया और कहा कि मैंने ना तो किसी को सिफारिश के लिए भेजा और ही किसी को कोई कॉल किया है। उन्होंने कहा कि वह कोई फर्जीवाड़ा वाला है उसे तुरंत गिरफ्तार कर लो।

दिल्ली पुलिस ने साइबर सेल के केस में मामला दर्ज कर लिया है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 336 और 319 के तहत मामला दर्ज किया गया है। डिप्टी कमिश्नर निधिन वल्सन ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है यूपी पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story