Delhi BJP Office: दिल्ली बीजेपी को मिला नया दफ्तर, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

BJP New Office Inauguration
X

बीजेपी के नए कार्यालय का उद्घाटन।

Delhi BJP Office: दिल्ली बीजेपी के नए कार्यालय का पीएम मोदी ने सोमवार शाम उद्घाटन किया। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता समेत कई मंत्री मौजूद रहे।

Delhi BJP Office: दिल्ली बीजेपी को नया ऑफिस मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम इसका उद्घाटन किया। दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित इस ऑफिस में पूजा-अर्चना के बाद कन्या पूजन भी किया गया। उद्घाटन समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री समेत सभी सांसद और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


इस दौरान पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए बताया कि दिल्ली बीजेपी का नया दफ्तर पॉकेट 3, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बना है। पीएम ने कहा कि बीजेपी हमेशा जनता से जुडी रहती है और जनता के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि कई सालों बाद दिल्ली बीजेपी को उनका सही दफ्तर मिल पाया है। बीजेपी कार्यालय किसी मंदिर से कम नहीं है। दिल्ली के लोगों को आज बीजेपी पर भरोसा है। दिल्ली बीजेपी जनाकांक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।


इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब वो हिमाचल में प्रदेश अध्यक्ष थे, उस समय नरेंद्र मोदी महासचिव बनकर आए थे। उस दौरान बीजेपी का कोई कार्यालय नहीं था। उनकी प्रेरणा से हिमाचल में भाजपा कार्यालय बना। उनके मार्गदर्शन से ही हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनी।


बीजेपी का नया कार्यालय पॉकेट-3, 14, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है। इस कार्यालय के बेसमेंट में वाहनो पार्किंग बनाई गई है। ग्राउंड फ्लोर पर कॉन्फ्रेंस रूम, कैंटीन और रिसेप्शन बनाया गया है। पहली मंजिल पर 300 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता वाला ऑडिटोरियम बनाया गया है। दूसरी मंजिल पर पार्टी के कर्मचारियों के लिए कमरे बनाए गए हैं। तीसरी मंजिल पर प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री और प्रदेश मंत्री के कार्यालय बने हैं। वहीं बीजेपी के नए कार्यालय में चौथी मंजिल पर दूसरे राज्यों से आने वाले नेताओं के लिए कमरे बनाए गए हैं। पांचवीं मंजिल पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महामंत्री का कार्यालय है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story