Delhi Robbery: दिल्ली के VIP इलाके में बंदूक की नोक पर लूट, 1 करोड़ की ज्वेलरी लेकर भागे बदमाश

दिल्ली के भारत मंडपम में 1 करोड़ की ज्वेलरी की लूट। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Robbery: दिल्ली के वीवीआईपी इलाके में सरेआम लूट की घटना सामने आई है। राष्ट्रीय राजधानी स्थित भारत मंडपम के पास बुधवार दोपहर को 2 बदमाशों ने स्कूटी सवार दो लोगों को बंदूक की नोक पर लूट लिया। बदमाशों ने लगभग 1 करोड़ रुपये के सोने-चांदी से भरा बैग लूटा और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित शिवम कुमार यादव अपने दोस्त राघव के साथ होंडा एक्टिवा स्कूटी पर सवार होकर चांदनी चौक से भैरों मंदिर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।
दरअसल, दोनों पीड़ित जंगपुरा के ज्वेलरी कारोबारी के कर्मचारी हैं। उनके पास सोने और चांदी से भरा बैग था, जिसे लेकर वे चांदनी चौक से जंगपुरा स्थित ज्वेलरी शोरूम जा रहे थे। इस दौरान जब वे भैरों मंदिर पार्किंग के पास सड़क पर पहुंचे, तो अचानक अपाचे बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।
आधा किलो सोना और चांदी लूटा
यह घटना बुधवार दोपहर की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों बदमाशों ने रास्ते में रोकने के बाद पिस्टल तान दी और धमकाया। इसके बाद बदमाशों मे पिस्टल की नोक पर बैग छीन लिया और फरार हो गए। इस घटना से घबराए कर्मचारियों ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद तिलक मार्ग थाना मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें जुटी हुई हैं। पीड़ितों का दावा है कि लूटे गए बैग में करीब 1 करोड़ रुपये की ज्वेलरी है, जिसमें लगभग 500 ग्राम सोना और 35 किलो चांदी शामिल है।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, पीड़ितों को उस बाइक का नंबर याद नहीं है, जिससे बदमाश लूट करने के लिए आए थे। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके। मामले की जांच जारी है। पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस का कहना है कि हर एंगल पर जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
