Delhi Police: भारत मंडपम के पास पिस्तौल दिखाकर लूटी थी करोड़ों की जूलरी, 3 आरोपी गिरफ्तार

1 करोड़ के गहने चोरी करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार।
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने 24 सितंबर को भारत मंडपम के पास हुई 1 करोड़ के गहनों की लूट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से लूटा गया सामान भी बरामद किया है। पुलिस इन आरोपियों ने पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के पॉश इलाके भारत मंडपम के पास 24 सितंबर को बाइक सवार बदमाशों ने 1 करोड़ की लूट की थी। पुलिस के अनुसार ये घटना बुधवार दोपहर को भैरों मंदिर के पास घटित हुई थी। जहां स्कूटर सवार पीड़ित 28 वर्षीय शिवम कुमार यादव और 55 वर्षीय राघव से गहन, सोने और चांदी से भरे बैग को लेकर भैरो मंदिर की तरफ जा रहे थे, उस दौरान बाइक पर सवार बदमाशों ने बंदूक की नोक पर उनसे गहनों से भरा बैग छीन लिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉल के माध्यम से उन्हें इस मामले के बारे में सूचना मिली थी। सूचना पाने के बादपुलिस अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पीड़ितों से पूछताछ की थी। पुलिस पूछताछ के दौरान पीड़ितों ने बताया कि वह आरोपियों की बाइक का नंबर देख नहीं सके। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले थे। पुलिस ने इस मामले में अब तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करके मामले का खुलासा किया जाएगा।
