Delhi Road Accident: दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में बाइक-ट्रक के बीच टक्कर, 2 लोगों की मौत
दिल्ली के भलस्वा डेयरी सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत।
Delhi Road Accident: दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके से सड़क हादसे का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां बाइक और ट्रक के बीच टक्कर होने से 2 लोगों की मौत हो गई है। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक और एक काले रंग की मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों की पहचान आजाद भारती और दीपेश के तौर पर हुई है, दोनों की उम्र 28 साल बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि बीती रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर भलस्वा डेयरी थाने में गुरज्जर चौक के पास हादसा हुआ था। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्हें खून से लथपथ अवस्था में भारती और दीपेश पड़े मिले, ,जिसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी रोहित का भी बयान दर्ज कर दिया है। इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जरूरी सबूत भी इकट्ठा कर लिए हैं। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने 35 साल के ट्रक चालक बलजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी को विशेष इकाई (एमएसीटी सेल/ओएनडी) को सौंप दिया है। फिलहाल जांच की जा रही है कि हादसा किन कारणों से हुआ है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
