भारी बारिश के बीच हादसा: दिल्ली में करंट लगने से भाई-बहन की मौत, घर में भरा था पानी
दिल्ली में करंट लगने से भाई-बहन की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Rains: दिल्ली में भारी बारिश के बीच गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बेगमपुर के राजीव नगर में करंट लगने से भाई-बहन की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण उनके घर में पानी भर गया था। इसकी वजह से बाथरूम में युवक विवेक को करंट लगा, जिसे देखकर उसकी बहन अंजू बचाने के दौड़ी। इस हादसे में दोनों भाई बहन की करंट लगने से मौत हो गई। इसके अलावा उनके पिता भी घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
#BREAKING: In Delhi’s Begumpur area, siblings Vivek and Anju died of electrocution after Vivek got a shock in the bathroom and Anju rushed to save him. Their father was also injured. Police is investigating the incident: Delhi Police pic.twitter.com/xDoUJZY9B9
— IANS (@ians_india) July 31, 2025
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक अंजू शादीशुदा थी, जो कुछ दिन पहले ही अपने भाई के घर तीज मनाने के लिए आई थी। लेकिन गुरुवार को इस दर्दनाक हादसे ने दोनों भाई-बहन की जिंदगियां छीन लीं। घर में पानी भर गया था, जिसके वजह से भाई विवेक को करंट लगा। विवेक बचाने के लिए उसकी बहन ने भी अपनी जान दांव पर लगा दी। इस दर्दनाक हादसे में दोनों भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई।
दो दिन पहले भी हुआ था हादसा
इससे पहले दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में भी एक बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई थी। मंगलवार को भारी बारिश की वजह से सिविल लाइंस के पास एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार ढह गई। इसमें 40 वर्षीय महिला और उसके 17 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हो गए थे।
