भारी बारिश के बीच हादसा: दिल्ली में करंट लगने से भाई-बहन की मौत, घर में भरा था पानी

Delhi Brother and sister died due to electric shock
X

दिल्ली में करंट लगने से भाई-बहन की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Rains: दिल्ली के बेगमपुर में एक घर में पानी भरने से भाई-बहन की मौत हो गई। भाई को करंट लगता देख बहन उसे बचाने के दौड़ी और वह भी करंट की चपेट में आ गई।

Delhi Rains: दिल्ली में भारी बारिश के बीच गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बेगमपुर के राजीव नगर में करंट लगने से भाई-बहन की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण उनके घर में पानी भर गया था। इसकी वजह से बाथरूम में युवक विवेक को करंट लगा, जिसे देखकर उसकी बहन अंजू बचाने के दौड़ी। इस हादसे में दोनों भाई बहन की करंट लगने से मौत हो गई। इसके अलावा उनके पिता भी घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक अंजू शादीशुदा थी, जो कुछ दिन पहले ही अपने भाई के घर तीज मनाने के लिए आई थी। लेकिन गुरुवार को इस दर्दनाक हादसे ने दोनों भाई-बहन की जिंदगियां छीन लीं। घर में पानी भर गया था, जिसके वजह से भाई विवेक को करंट लगा। विवेक बचाने के लिए उसकी बहन ने भी अपनी जान दांव पर लगा दी। इस दर्दनाक हादसे में दोनों भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई।

दो दिन पहले भी हुआ था हादसा

इससे पहले दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में भी एक बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई थी। मंगलवार को भारी बारिश की वजह से सिविल लाइंस के पास एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार ढह गई। इसमें 40 वर्षीय महिला और उसके 17 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हो गए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story