तेज रफ्तार का कहर: दिल्ली में फ्लाईओवर से रेलवे ट्रैक पर गिरी कार, रेल सेवा बाधित

Delhi Car Fell From Flyover Onto Railway Line
X

दिल्ली में फ्लाईओवर से नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी कार।

Delhi Accident: दिल्ली के मुकरबा चौक के पास एक कार फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे रेलवे लाइन पर जा गिरी। इसकी वजह से करीब डेढ़ घंटे तक रेलवे सुविधा बाधित रही।

Delhi Accident: दिल्ली के बवाना इलाके में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मुकरबा चौक के पास एक कार फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराई और नीचे रेलवे लाइन की पटरियों पर जा गिरी। इस हादसे में कार और बाइक सवारों को चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है।

इस हादसे के बाद पुलिस और बचाव दल की टीमों ने कार और बाइक को रेलवे लाइन से हटाया। हालांकि करीब आधे घंटे तक रेलवे लाइन बाधित रही। वहीं, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक, सभी की हालत ठीक बताई जा रही है।

हादसे के कारण बाधित रही रेल सेवा

यह घटना बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में हुई। गाजियाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर फ्लाईओवर से नीचे रेलवे लाइन पर जा गिरी। कार रेल की पटरियों की बीच गिरी थी। इस वजह से कुछ समय के लिए रेल सेवा भी ठप रही। बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटे कर रेलवे सेवाएं बाधित रहीं। पुलिस की टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर क्रेन की मदद का कार को रेलवे ट्रैक से हटाया, जिसके बाद रेल सेवा फिर से शुरू हो गई।

हादसे में कार चालक घायल

इस हादसे में कार चालक सचिन चौधरी घायल हो गए। उनके कंधे और चेहरे पर थोड़ी खरोंचे आई हैं। वह गाजियाबाद के प्रताप विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं। गनीमत रही कि हादसे के समय कार में ड्राइवर के अलावा और कोई सवार नहीं था। कार चालक सचिन ने बताया कि वह पीरागढ़ी से गाजियाबाद की ओर जा रहे थे।

इस दौरान जब वह रेलवे ट्रैक के ऊपर बने फ्लाईओवर के पास पहुंचे, तो उनकी गाड़ी बेकाबू हो गई। इसके कारण गाड़ी रिंग रोड के किनारे फुटपाथ से टकराई और रेलिंग तोड़कर पटरियों के पास घास वाली ढलान पर गिर गई और फिर रेलवे ट्रैक पर उल्टी पड़ गई। फिलहाल कार चालक की मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है।

वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि कार चालक नशे में धुत दिखाई दे रहा था। वह काफी तेज रफ्तार से कार चला रहा था, जिसकी वजह से कार कंट्रोल में नहीं रखा पाया।

ट्रैक पर बाइक भी मिली

वहीं, रेलवे ट्रैक पर एक बाइक भी लावारिस हालत में पाई गई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में कार और बाइक साथ में नहीं गिरे थे। बाइक पहले से वहां पर पड़ी हुई थी। पुलिस को शक है कि बाइक किसी ने चोरी करके वहां पर छोड़ दी। फिलहाल पुलिस बाइक के मालिक से संपर्क कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story