Delhi Robbery: दिल्ली में नाबालिग बदमाशों का खौफ... ज्वेलरी शॉप में मालिक को घोंपा चाकू, 4 अरेस्ट

Delhi Robbery Case
X

दिल्ली में ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश।

Delhi Loot Case: दिल्ली में आए दिन लूट के मामले सामने आते रहते हैं। इस बार 4 नाबालिग लड़कों ने ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश की। उन्होंने दुकान मालिक को भी चाकू मारकर घायल कर दिया।

Delhi Robbery Case: दिल्ली में एक बार फिर ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना सामने आई है। हैरानी की बात है कि इस बार 4 नाबालिगों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है। गुरुवार को दिल्ली आजादपुर इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश की गई। 4 नकाबपोश बदमाश लूट करने के लिए दुकान के अंदर घुस गए और मालिक को चाकू घोंप दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों के डर से सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

वहीं, दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित की पहचान 75 साल के मदन लाल गुप्ता के रूप में की गई है। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को पीड़ित मदन लाल गुप्ता (75) अपनी दुकान में बैठे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 2:20 बजे 4 लड़के अपना चेहरा मफलर से ढक कर दुकान में पहुंचे और लूट करने की कोशिश की। पीड़ित ने बताया कि लड़कों ने उनके ऊपर हमला किया और चाकू मारकर घायल कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुकान में शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके डर से आरोपी फरार हो गए। वहीं, घायल मदन लाल गुप्ता को इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

4 नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज किया और उसके बाद आदर्श नगर पुलिस स्टेशन में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर जांच शुरू की, जिसके बाद 4 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि दिल्ली में लूट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार राजधानी में लूट का मामला सामने आ चुका है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story