Delhi Murder: दिल्ली के आया नगर में गोलीबारी... 52 साल के शख्स की हत्या, जांच जारी

Delhi Aya Nagar Firing
X

दिल्ली के आया नगर में 52 साल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Murder: दिल्ली के आया नगर में एक 52 साल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Delhi Aya Nagar Firing: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। दिल्ली के आया नगर का इलाका रविवार सुबह गोलियां की आवाज से गूंज उठा। सुबह 6:25 बजे फतेहपुर बेरी थाना में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान आया नगर निवासी 52 साल के रतन के रूप में की गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इलाके में कई राउंड फायरिंग

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने इलाके में कई राउंड फायरिंग की, वहां पर अफरातफरी का माहौल हो गया। घटनास्थल पर क्राइम और फोरेंसिक की टीमों को बुलाया गया, उन्होंने मौके से सबूत जुटाए। घटना की गंभीरता को देखते हुए फतेहपुर बेरी थाना पुलिस के साथ-साथ जिला पुलिस के सीनियर अफसर भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल से कारतूस, ब्लड सैंपल और अन्य सबूत जुटाए गए। क्राइम टीम ने पूरे इलाके के घेरकर जांच शुरू कर दी है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस इस हत्या के मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं, जिससे हमलावरों का पता लगाया जा सके। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है, जिससे पता चल सके कि उनकी किसी से दुश्मनी था या फिर कोई पुराना विवाद चल रहा था। पुलिस का मानना है व्यक्तिगत झगड़े या किसी विवाद के कारण यह हमला किया गया होगा, क्योंकि हमलावरों ने योजना के तहत घटना को अंजाम दिया है।

वहीं, एक अन्य मामले में दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक 17 साल के नाबालिग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शनिवार देर शाम की है। मृतक की पहचान साहिल(17) के रूप में गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि साहिल सामुदायिक केंद्र के पास एक शादी में मौजूद था। इसी दौरान शादी में कुछ लोगों के साथ साहिल का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story