Atal Canteen: सीएम रेखा गुप्ता ने बुजुर्ग महिला को खाना परोसा, शालीमार बाग-पीतमपुरा में अटल कैंटीन का उद्घाटन
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग और पीतमपुरा में किया अटल कैंटीन का उद्घाटन।
Delhi Atal Canteen: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज 27 दिसंबर शनिवार को शालीमार बाग और पीतमपुरा इलाके में अटल कैंटीन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कैंटीन में लोगों से मुलाकात की और भोजन किया। अटल कैंटीन के उद्घाटन के वक्त रेखा गुप्ता के साथ BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी मौजूद रहे।
सीएम ने एक बुजुर्ग महिला को अपने हाथों से खाना परोसा, इसके साथ ही सीएम रेखा गुप्ता खुद शालीमार बाग की अटल कैंटीन में भोजन किया, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया एक्ड हेंडल पर शेयर की गई हैं। तस्वीर में रेखा गुप्ता खाने की टोकन लेती नजर आईं, दूसरी फोटों में भोजन लेते हुए नजर आ रही हैं। एक फोटो में मुख्यमंत्री, प्रवीण खंडेलवाल के साथ भोजन कर रही हैं। सीएम ने आगे कहा थाली में खाना परोसने के बदले उन्हें जो स्नेह और आशीर्वाद मिला, वह सदैव उनके साथ रहेगा।
पहल सही दिशा में है-रेखा गुप्ता
सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, 'शालीमार बाग में आज अटल कैंटीन का शुभारंभ किया और भोजन भी किया। अटल कैंटीन में केवल 5 रुपए में गरम और पौष्टिक भोजन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के अंत्योदय के विचार से प्रेरित है, जो दिल्ली के निर्माण और संचालन में जुटे हमारे मेहनतकश भाइयों और बहनों के लिए सम्मान और सहारा है।'
उन्होंने आगे कहा कि, आज पीतमपुरा में भी अटल कैंटीन शुरू की गई है, यहां आए लोगों से बातचीत करके ऐसा महसूस हुआ कि हमारी यह पहल सही दिशा में आगे बढ़ रही है। रेखा गुप्ता ने अटल कैंटीन को परिसर को एक जनसेवा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां आयुष्मान आरोग्य मंदिर, शौचालय और स्वच्छ पेयजल के लिए RO प्लांट की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
आज पीतमपुरा में भी अटल कैंटीन का शुभारंभ किया। यहां आए लोगों से बातचीत कर यह महसूस हुआ कि हमारी यह पहल सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) December 27, 2025
इस अटल कैंटीन परिसर को एक जनसेवा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां आयुष्मान आरोग्य मंदिर, शौचालय और स्वच्छ पेयजल के लिए RO प्लांट की सुविधा… pic.twitter.com/r3wpJAezA4
कम कीमत में पौष्टिक भोजन-सीएम रेखा गुप्ता
सीएम ने कहा कि 'हमारी सरकार शालीमार बाग के सर्वांगीण विकास के लिए हर एरिया में निरंतर मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर रही है, ताकि हर परिवार को सुविधा, हर श्रमिक को सम्मान और हर नागरिक को भरोसा मिले।
रेखा गुप्ता ने पीतमपुरा में अटल कैंटीन का उद्घाटन करते समय बूढ़ी अम्मा से मुलाकात की और उन्हें अपने हाथों से भोजन कराया। बता दें कि सरकार ने इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राजधानी में प्रस्तावित 100 'अटल कैंटीन' में से 45 का उद्घाटन किया था। अटल कैंटीन को शुरू करने का मकसद लोगों को कम कम कीमत में सस्ता और पौष्टिक खाना देना है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
