Delhi Assembly Winter Session 2026: दिल्ली विधानसभा सत्र का आगाज कल से, 4 दिन चलेगा सियासी घमासान

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल।
दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 जनवरी यानी कल से शुरू होने जा रहा है। 8 जनवरी तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र में कैग की तीन रिपोर्ट्स सदन के पटल पर रखी जाएंगी, जिससे दिल्ली का सियासी पारा चढ़ना तय है। बीजेपी विधायक 'शीश महल', जल बोर्ड और दिल्ली सरकार के अधीन आने वाली यूनिवर्सिटी के वित्तीय लेनदेन पर चर्चा की मांग कर सकती है। इसके अलावा, वायु प्रदूषण, यमुना प्रदूषण जैसे मुद्दे भी माहौल को गरमाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज सोमवार सुबह 11 बजे से होगा। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना सदन को संबोधित करेंगे। इसके बाद सदन की कार्यवाही 30 मिनट स्थगित रहेगी। इसके उपरांत विधायी कामकाज शुरू होगा, जिसके बाद सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिलेगी।
विपक्ष के लिए पर्यावरण का मुद्दा सबसे अहम
सत्ता पक्ष ने जहां शीश महल, दिल्ली जल बोर्ड और यूनिवर्सिटीज से जुड़ी कैग रिपोर्ट्स पर विपक्ष को घेरने की तैयारी कर ली है, वहीं विपक्ष के पास सत्ता को घेरने का सबसे बड़ा मुद्दा पर्यावरण रहेगा। जानकारों की मानें तो विपक्ष वायु प्रदूषण और यमुना प्रदूषण का मु्द्दा उठाएगा और 9 महीने के कार्यकाल का हिसाब मांगेगा। यही नहीं, आम आदमी पार्टी उन अभियानों को भी पेश करेगी, जिसने प्रदूषण को कम करने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा मोहल्ला क्लीनिकों को लेकर स्वास्थ्य के मुद्दे के साथ ही शिक्षा के मुद्दे पर भी सत्ता पक्ष को घेरा जा सकता है।
