गुरुओं के अपमान पर 'राजनीति' भड़की: दिल्ली विधानसभा के चौथे दिन भी भारी हंगामा, सदन की कार्यवाही एक दिन बढ़ी

Delhi Assembly winter session 2026 extended
X

दिल्ली विधानसभा के चौथे दिन भी गुरुओं के अपमान मामले को लेकर भारी हंगामा। 

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी गुरुओं के अपमान के मामले को लेकर भारी हंगामा हुआ। दोनों दल एक दूसरे पर गुरुओं का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। इस भारी बवाल के चलते सदन की कार्यवाही को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी भारी हंगामा हुआ। गुरुओं के अपमान को लेकर बीजेपी नेताओं ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को दोपहर एक बजे के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही को एक दिन के लिए बढ़ा देने की खबर सामने आई। उधर, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने विधानसभा स्पीकर से गुरु तेग बहादुर साहिब जी के नाम पर झूठी और घटिया राजनीति करने वाले बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है।

आप विधायक संजीव झा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी नेताओं ने गुरु तेग बहादुर साहिब जी के नाम पर झूठी और घटिया राजनीति की है। उन्होंने बताया कि आज हम विधानसभा स्पीकर को शिकायत दी है। उनसे मांग की कि फर्जी वीडियो शेयर करने पर कपिल मिश्रा की सदस्यता रद्द की जाए। उसे रिट्वीट करने वाले अन्य बीजेपी नेताओं को भी छह महीने के लिए निलंबित किया जाए। इसके अलावा, असली वीडियो दिया जाए ताकि जनता के सामने सच आ सके कि किस प्रकार अपनी घिनौनी हरकत के लिए बीजेपी ने गुरु साहिब का अपमान किया।

विधानसभा अध्यक्ष पर ही उठा दिया सवाल

उधर, आप विधायक अनिल झा ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष पर ही सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि जो विधानसभा अध्यक्ष हमारे विधायकों को जरा से विरोध पर सदन से बाहर निकाल देते हैं, वहीं अध्यक्ष बीजेपी विधायकों पर कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर हुए कार्यक्रमों को टैक्स फ्री करने की मांग की तो बीजेपी ने झूठी वीडियो चलाकर गुरु साहिब का अपमान किया।

बीजेपी कल करेगी आप कार्यालय के खिलाफ प्रदर्शन

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में आतिशी द्वारा सिख गुरू तेगबहादुर सिंह जी का अपमान देशवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनकी शर्मनाक मानसिकता के खिलाफ कल आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर दिल्ली भाजपा सिख प्रकोष्ठ एवं अन्य कार्यकर्ता प्रचंड विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि आतिशी मार्लेना का बयान कोई भूल नहीं सकता। उनका बयान ‘आप’ की उस मानसिकता का प्रतिबिंब है, जो बार-बार देश की आस्था, संस्कृति और सम्मानित समुदायों को निशाना बनाती आई है।

उन्होंने कहा कि 6 जनवरी की रात तुर्कमान गेट मस्जिद के चारों ओर से अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ यूट्यूबर्स द्वारा भड़काने एवं वहां समाजवादी पार्टी सांसद मौहिबुललाह नाबिद की उपस्थित में कोई सांठगांठ तो नहीं, इसकी दिल्ली पुलिस जांच करे। उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद के चारों ओर हुआ अतिक्रमण चिंता का विषय है क्योंकि इससे जहां क्षेत्र में गंदगी रहती है, तो वहीं यह मस्जिद की सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं, इसलिए इनका हटना आवश्यक है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story