Delhi Assembly Winter Session 2026: 'हम लोग मास्क पहनकर आए...,' शीतकालीन सत्र के पहले दिन वायु प्रदूषण को लेकर AAP नेताओं का हंगामा

Delhi News Hindi
X

दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र का पहला दिन। 

Delhi Assembly Winter Session 2026: दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन आप नेताओं ने वायु प्रदूषण को लेकर BJP सरकार पर निशाना साधा हैं। वहीं सीएम रेखा गुप्ता ने भी विपक्ष को करारा जवाब दिया है।

Delhi Assembly Winter Session 2026: दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज से शुरूआत हो चुकी है। ये सत्र आज से 4 दिन यानी 8 जनवरी तक चलेगा। सत्र के पहले दिन यानी आज सोमवार 5 जनवरी को सदन में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान विपक्षी दल आम आदमी पार्टी ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद स्पीकर ने कुछ विधायकों बाहर जाने के निर्देश दिए, जिसके बाद पूरे विपक्ष ने वॉक आउट कर दिया। सदन से बाहर जाने के बाद विधायकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया।

आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में LG के अभिभाषण के दौरान प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया, इससे पहले उपराज्यपाल के अभिभाषण के बीच रोक टोक करने वाले विधायक संजीव, जरनैल सिंह, कुलदीप कुमार, सोमदत्त को स्पीकर ने बाहर ले जाने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकार पर आतिशी ने लगाया आरोप

विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि 'हमें विधानसभा से निकाला दिया गया,क्योंकी हम लोग मास्क पहन कर गये थे।' उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं, जिसकी वजह से उनकी जिंदगी खतरे में है। भारतीय जनता पार्टी को प्रदूषण के मुद्दे पर जवाब देना चाहिए। आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार प्रदूषण को लेकर गलत आंकड़ें जारी करके लोगों को भ्रमित कर रही है।

अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें-सीएम

दिल्ली की मुख्यमंत्री सीएम रेखा गुप्ता ने मीडिया के माध्यम से विपक्ष को संदेश देते हुए कहा कि 'विधानसभा का यह सत्र ‘पॉलिसी और डिलीवरी’ के लिए बुलाया गया है, न कि शोर-शराबे के लिए।' सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि ‘आज शीतकालीन सत्र का पहला दिन है और मैं सबका अभिनंदन करती हूं., मेरी यही अपील है कि पक्ष और विपक्ष, दोनों अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें, दिल्ली के महत्वपूर्ण विषयों पर यहां रचनात्मक और सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए. सभी विधायक अपने क्षेत्रों की समस्याओं को उठाएं।'

सीएम रेखा गुप्ता ने विपक्ष को दिया जवाब

वायु प्रदूषण को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने विपक्षी पार्टियों को जवाब देते हुए कहा कि, 'हम प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे से भाग नहीं रहे, बल्कि सरकार ने खुद प्रदूषण के मुद्दे पर खुद आगे बढ़कर चर्चा का आमंत्रण दिया है, मैं चाहती हूं कि सभी विधायक इसमें सार्थक भूमिका निभाएं ताकि हम दिल्ली को बेहतर समाधान दे सकें। दिल्ली के भविष्य और वर्तमान के लिए यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण है, इसका एक-एक क्षण जनता के हित में उपयोग होना चाहिए।’

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story