Delhi Assembly: ऐतिहासिक दिल्ली विधानसभा की सैर कर सकेंगे आम लोग, 14-15 अगस्त को फ्री एंट्री

Delhi Assembly Open
X

14-15 अगस्त को आम जनता के खुलेंगे दिल्ली विधानसभा के दरवाजे।

Independence Day 2025: दिल्ली विधानसभा परिसर में 14 और 15 अगस्त को आम लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए सिर्फ उन्हें अपना वैलिड आईडी प्रूफ दिखाना होगा।

Independence Day 2025: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली के लोगों को एक खास मौका मिलने जा रहा है। 14 और 15 अगस्त को दिल्ली विधानसभा परिसर आम जनता के लिए खुला रहेगा। इन दिनों में लोग दिल्ली विधानसभा के ऐतिहासिक भवन की सैर कर सकेंगे। इसके साथ ही विधानसभा परिसर में मौजूद ऐतिहासिक स्थलों को करीब से निहार सकेंगे।

दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 14-15 अगस्त के दिन दिल्ली विधानसभा परिसर के दरवाजे आम जनता के लिए खुलेंगे। इस दौरान बीएसएफ यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का एक बैंड देशभक्ति की धुनें बजाएगा। साथ ही इस खास अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

कैसे मिलेगी एंट्री?

दिल्ली विधानसभा में 14 और 15 अगस्त को शाम 5 बजे से लेकर 8 बजे तक एंट्री की अनुमति होगी। विधानसभा परिसर में प्रवेश के लिए किसी रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी, हालांकि एंट्री के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड जैसा कोई वैलिड आईडी प्रूफ दिखाना होगा। खास बात यह है कि शाम होने के बाद विधानसभा परिसर में स्पेशल लाइटिंग चालू कर दी जाएगी, जिससे देशभक्ति और उत्सव जैसा माहौल बन जाएगा।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा का निर्माण साल 1912 में कराया गया था। इसके निर्माण में आठ महीने का समय लगा था। दिल्ली विधानसभा कई ऐतिहासिक घटनाओं की गवाह रही है, जो इसे ज्यादा महत्वपूर्ण बनाती हैं।

ये मंत्री रहेंगे मौजूद

दिल्ली विधानसभा सचिवालय के अनुसार, इस मौके पर विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता, डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट, अन्य कई और विधायक मौजूद रहेंगे। इस दौरान दिल्ली की जनता स्वतंत्रता दिवस समारोह का लाइव अनुभव ले सकेगी। साथ ही इस ऐतिहासिक भवन के इतिहास को जान सकेगी।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर कड़े इंतजाम

स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राजधानी में 10 हजार से पुलिसकर्मी और 3 हजार से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। इसके अलावा किसी भी तरह का विस्फोटक या संदिग्ध सामान का पता लगाने के लिए मॉडर्न तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी लाल किला पर तिरंगा फहराएंगे। लाल किले के लिए कई लेयर की सिक्योरिटी व्यवस्था की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story