Aatishi Video Row: 'अब आपको माफी मांगनी पड़ेगी...,' आतिशी के वीडियो की FSL रिपोर्ट पर बोले स्पीकर विजेंद्र गुप्ता
स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने 'गुरुओं' को लेकर टिप्पणी में FSL रिपोर्ट को पब्लिक किया।
Aatishi Video Forensic Report Controversy: दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने 'गुरुओं' को लेकर टिप्पणी मामले में AAP नेता आतिशी के वीडियो से जुड़ी फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) रिपोर्ट को पब्लिक कर दिया है। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आज 17 जनवरी शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वीडियो से किसी तरह की कोई छेड़खानी नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष की मांग को ध्यान में रखते हुए सदन की रिकॉर्डिंग को FSL भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट अब सामने आ चुकी है। FSL रिपोर्ट में सामने आया है कि ऑडियो-वीडियो बिल्कुल सही हैं। उसमें किसी प्रकार की छेड़खानी नहीं की गई है। विजेंद्र गुप्ता ने 6 जनवरी को हुई दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही में हुई बहस का ट्रांसक्रिप्ट भी शेयर किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की तरफ से मांग उठाई गई थी कि आतिशी के वीडियो की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए, जिस पर सत्तारूढ़ दल ने भी सहमति जताई थी।
रिपोर्ट से पूरी स्थिति साफ- विजेंद्र गुप्ता
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा द्वारा की गई जांच के आधार पर हमें जो रिपोर्ट मिली है, उससे अब यह साफ हो गया है कि यह मामला गंभीर हो गया है। यह रिपोर्ट साबित करती है कि एक राजनीतिक पार्टी ने सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करके न सिर्फ गुरुओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई है, बल्कि उन्हें चुनौती भी दी है। यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। FSL रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति साफ हो गई है।
सीएम भगवंत मान को चेतावनी
दिल्ली विधानसभा की हूबहू ट्रांसक्रिप्ट, वीडियो और ऑडियो के साथ पूरी तरह मेल खाती है, मैं इस मामले पर विपक्ष की नेता से कहना चाहता हूं कि उन्हें आगे आना चाहिए, मुझसे मिलना चाहिए और अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए, अपने शब्द वापस लेने चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। हम पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को चेतावनी देते हैं कि वे इस तरह से दिल्ली विधानसभा के काम में दखल न दें।'
#WATCH | Delhi: Delhi Assembly Speaker Vijender Gupta says, "The report we have received based on the inquiry conducted by the Delhi Legislative Assembly has now made it clear that this matter has taken a serious turn. This report proves that a political party, through the misuse… https://t.co/svCG1OKZ3K pic.twitter.com/8RheWW8TKo
— ANI (@ANI) January 17, 2026
'गुरु' शब्द का इस्तेमाल हुआ
स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने यह भी कहा कि जब वीडियो को जांच के लिए आगे भेजी गई थी। 9 जनवरी को सामने आया कि पंजाब सरकार ने इसकी पहले ही जांच करवा ली है। अब इसकी रिपोर्ट भी आ गई और FIR भी दर्ज कर ली गई है। ये जो नाटकीय घटनाक्रम रहा है, आज उसका दूध का दूध-पानी का पानी हो गया है।'
उन्होंने कहा कि वीडियो में स्पष्ट है कि 'गुरु' शब्द का इस्तेमाल हुआ है। इसे लेकर जो भी घटनाक्रम पंजाब में हो रहा है, उसकी CBI जांच करवाई जाएगी। विजेंद्र गुप्ता ने आगे कहा कि 'आतिशी की ओर से गुरुओं पर की गई टिप्पणी पर कोई जवाब देने से बचने के लिए विपक्ष राजनीतिक हथकंडे अपना रहा है। आतिशी के पास जवाब देने का कोई रास्ता नहीं बचा, तो राज्य की एजेंसी का इस्तेमाल किया गया।
मंत्री कपिल मिश्रा ने AAP पर साधा निशाना
वहीं FSL रिपोर्ट आ जाने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को मिली फॉरेंसिक रिपोर्ट अब सार्वजनिक है। आतिशी ने सदन में जो पाप किया वो अब सत्यापित हो चुका है। उससे बड़ा पाप केजरीवाल ने किया, गुरुओं का अपमान करने वाली आतिशी को बचाने के लिए पंजाब पुलिस का गलत इस्तेमाल किया गया। सत्य को कभी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती। आज दूध का दूध पानी का पानी हो गया।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
