AAP vs BJP: दिल्ली सरकार लेगी 'आप' के कार्यकाल का हिसाब, कपिल मिश्रा बोले- ब्यौरा अवश्य लाएं

Kejriwal Sheesh Mahal will be discussed in the Delhi Assembly session
X

दिल्ली विधानसभा सत्र में केजरीवाल के शीशमहल पर होगी चर्जा

4 दिन चलने वाले दिल्ली विधानसभा के सत्र में केजरीवाल के शीश महल और दिल्ली के प्रदूषण पर चर्चा होगी। इसकी जानकारी दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने दी है। जानिए क्या बोले मंत्री कपिल मिश्रा?

Delhi Assembly Session: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिस बंगले में रहते थे, उसे कथित तौर पर राजनीतिक गलियारों में शीश महल का नाम दिया गया और अब इस पर एक बार फिर से घमासान होने जा रहा है। दिल्ली सरकार विधानसभा में शीश महल सहित 3 सीएजी रिपोर्ट पेश करने जा रही है। साथ ही दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है। इसके तहत दिल्ली में शासन करने वाली पिछली 20 साल की सरकारों के कामकाज पर चर्चा होगी। आशंका जताई जा रही है कि इस मुद्दे पर भी दिल्ली विधानसभा में हंगामा होने वाला है।

प्रदूषण पर होगी चर्चा

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आगामी दिल्ली विधानसभा सत्र को लेकर जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा सत्र 5 जनवरी से शुरू होगा। 4 दिन चलने वाले इस सत्र में दिल्ली सरकार 2 से 3 प्रस्ताव लाने वाली है। इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने फैसला किया है कि इस सत्र में दिल्ली के प्रदूषण पर भी चर्चा होगी। सरकार अपना प्रस्ताव लेकर आएगी और उस पर सभी सदस्य चर्चा करेंगे।

पूर्व सरकारों से मांगा जाएगा लेखा जोखा

इस दौरान मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की वर्तमान स्थिति क्या है और उसके कारण क्या है। पिछली सरकारों को सुप्रीम कोर्ट ने जो एफिडेविट दिए थे उनका स्टेटस क्या है। उस पर वैज्ञानिकों की क्या रिपोर्ट क्या थी। सभी मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 20 साल के लेखा जोखा और वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर चर्चा होगी कि सरकार की क्या जिम्मेदारी है। मैं विपक्ष के सभी साथियों से अनुरोध करना चाहूंगा कि आपकी सरकार ने जो किया उसका ब्यौरा विधानसभा में जरूर लेकर आएं। हम खुले में चर्चा करेंगे कि आपकी तरफ से क्या कमियां रह गई थी और प्रदूषण को दूर करने के लिए वर्तमान समय में क्या किया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story