Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस के लिए सजी दिल्ली विधानसभा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आगाज

गणतंत्र दिवस के लिए दिल्ली की सभी ऐतिहासिक इमारतों को दुल्हन की तरह सजाया।
देश की राजधानी दिल्ली में 77वें गणतंत्र दिवस के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कल यानी 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में दिल्ली विधानसभा भी रंग बिरंगी लाइटों से सज चुकी है। खास बात है कि दिल्ली विधानसभा को आम जनता के लिए आज खोल दिया गया है। दर्शक यहां निशुल्क बैंड प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम देख सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि रविवार से ही दिल्ली विधानसभा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन दिल्ली पुलिस के एक बैंड ने देशभक्ति की धुनें प्रस्तुत की। साहित्य कला अकादमी द्वारा जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। उन्होंने बताया कि विधानसभा को तिरंगे रंग से रोशन किया गया है ताकि देशभक्तिपूर्ण माहौल की अनुभूति प्राप्त हो।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर विधानसभा परिसर में जाने वाले दर्शकों के लिए किसी प्रकार का पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है। केवल वैध पहचान पत्र दिखाकर विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम दो दिन तक चलेगा। नागरिक शाम पांच बजे से रात आठ बजे के बीच 115 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत (दिल्ली विधानसभा) का भ्रमण कर सकेंगे और महत्वपूर्ण धरोहल स्थलों का भी दर्शन कर सकते हैं।
गणतंत्र दिवस के उत्सव में शामिल होने का किया आह्वान
दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने भी गणतंत्र दिवस को लेकर बयान जारी किया। कहा कि विधानसभा परिसर में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। गणतंत्र दिवस समरोह को प्रत्यक्ष रूप से देखने, ऐतिहासिक दिल्ली विधानसभा भव के आकर्षण और भव्यता का अनुभव करने और इसकी विरासत का पता लगाने के लिए दिल्ली विधानसभा आने का आह्वान किया है।
