Delhi: दिल्ली विधानसभा के तीसरे सत्र में पास हुए ये 3 बिल, यहां पढ़ें सारी डिटेल्स

3 bills passed in Delhi Assembly
X

दिल्ली विधानसभा में पास हुए 3 बिल।

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा का 5 दिवसीय मानसून सत्र शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस सत्र में 3 बिल पास किए गए। नीचे पढ़ें पूरी जानकारी...

Delhi Assembly Monsoon Session: दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र 8 अगस्त को संपन्न हुआ। यह सत्र 4 अगस्त से 8 अगस्त यानी 5 दिनों तक चला, जिसमें 3 बिल पास किए गए। दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि इस मानसून सत्र में कुल 5 बैठकें हुईं, जिनमें लगभग 20 घंटे विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान जनकल्याण और वित्तीय से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई।

दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि मानसून सत्र में कुल 171 विशेष उल्लेख सूचनाएं मिलीं, जिनमें से 62 विषय सदन में उठाए गए। बता दें कि बीजेपी सरकार की 6 महीने के सत्ता के दौरान तीसरा विधानसभा सत्र था। इस सत्र के दौरान कई बार पक्ष-विपक्ष के बीच जोरदार हंगामे भी देखने को मिले। नीचे पढ़ें पूरे सत्र की प्रमुख घटनाएं और फैसले...

सदन में पास हुए ये 3 बिल

दिल्ली विधानसभा के इस सत्र में 3 बिल पास किए गए। इनमें दिल्ली शिक्षा स्कूल फीस रेगुलेशन बिल 2025, दिल्ली माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2025 और दिल्ली माल एवं सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2025 शामिल हैं। इसके अलावा सदन में सीएजी की कई रिपोर्ट, दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग, जीजीएसआईपीयू, जियोस्पेशियल दिल्ली लिमिटेड और डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट पेश की गईं।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता फीस रेगुलेशन बिल पास होने पर कहा कि बीजेपी सरकार राजधानी में सभी बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों में फीस को कंट्रोल करने के लिए हाल ही में बिल पास किया गया, जो संस्थानों में ज्यादा पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि इस बिल का उद्देश्य मनमानी फीस बढ़ोतरी को रोकना है।

फांसी घर बना सबसे बड़ा मुद्दा

इस विधानसभा सत्र के दौरान फांसी घर को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। बीजेपी विधायकों ने दावा किया कि विधानसभा परिसर में स्थित फांसी घर, एक टिफिन रूम है, जिसका उद्घाटन पिछली सरकार ने साल 2022 में किया था। विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने इमारत के पुराने नक्शे का हवाला देते हुए बताया कि पिछली सरकार के दावे पूरी तरह गलत हैं, जिसमें कहा गया था कि विधानसभा में एक फांसी घर है और लाल किला तक जाने वाली सुरंग। विजेंद्र गुप्ता ने इन दावों को खारिज कर दिया।

बीजेपी विधायकों का कहना है कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में इतिहास को तोड़ मरोड़ कर दिखाया और टिफिन रूम को फांसी घर बताया। बीजेपी का कहना है कि पिछली सरकार ने लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। विधानसभा स्पीकर विजेंद्र ने फांसी घर मामले की जांच विशेषाधिकार समिति को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में जांच के लिए पूर्व सीएम केजरीवाल समेत अन्य आप नेताओं को बुलाया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story