दिल्ली में दर्दनाक हादसा: सीवर की सफाई करते समय जहरीली गैस से एक मजदूर की मौत, 3 घायल

Sewer cleaning in Delhi
X

दिल्ली में सीवर की सफाई करते समय कर्मचारी की मौत। 

Delhi News: दिल्ली में सीवर की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Delhi News: दिल्ली के अशोक विहार इलाके से दर्दनाक मामला सामने आया है। सीवर की सफाई करते समय 4 मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए, इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि दूसरे कर्मचारियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह हादसा बीते दिन मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे हुआ। हादसे के वक्त कर्मचारी एक अपार्टमेंट के पास सीवर की सफाई कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 40 साल के अरविंद के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सीवर की सफाई के दौरान अचानक से जहरीली गैस का रिसाव हो गया, जिसकी चपेट में आने से चारों कर्मचारी बेहोश हो गए। मामले के बारे में पता लगते ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत सभी कर्मियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया।


पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने सभी कर्मियों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान अरविंद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि अन्य कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई है, फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस और नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए संबंधित विभाग को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story