दिल्ली में प्रेमी बना हत्यारा: बुर्का पहनकर प्रेमिका के घर पहुंचा, फिर 5वीं मंजिल से फेंका नीचे, हुई मौत

हरीनगर पुलिस ने डी.डी.यू. अस्पताल से ई-रिक्शा चोर को किया गिरफ्तार।
Crime news: दिल्ली के अशोक नगर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सोमवार की सुबह करीब 8 बजे एक तौफीक नाम का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के उसके घर की छत पर गया। जैसे ही उसकी प्रेमिका नेहा छत पर उससे मिलने के लिए पहुंची, तो उसने नेहा को 5वीं मंजिल से नीचे गली में फेंक दिया। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने नेहा को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, आरोपी तौफीक वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। युवती के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
प्राथमिक जांच में पता चला कि युवक और युवती में किसी बात को लेकर कुछ दिनों से अनबन चल रही थी। उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया, कि फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में स्पेशल स्टाफ के साथ की कई टीमें लगी हुई हैं।
दोनों के बीच में था विवाद
पुलिस के मुताबिक, 19 वर्षीय युवती अपने माता-पिता और दो भाई दो बहन के साथ अशोक नगर में रहती थी। वर्तमान में वह एक कंपनी में नौकरी कर रही थी। वहीं, युवक भी न्यू अशोक नगर में एक किराए में रहता है और किराने की दुकान पर काम करता है। दोनों की दोस्ती 3 साल पहले हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोपी युवक का युवती के घर आना-जाना था, लेकिन कुछ दिनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच बोलचाल बंद थी।
क्या हुआ वारदात वाले दिन?
सोमवार की सुबह 8 बजे युवक ने युवती को फोन कर बताया कि वह उसकी छत पर उसका इंतजार कर रहा है। प्रेमिका उससे मिलने के लिए अपनी छत पर गई और कुछ देर बाद दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई। जिसके बाद युवक ने प्रेमिका को पांचवीं मंजिल से नीचे गली में फेंक दिया। छत से गिरने की वजह से युवती की कमर, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई। युवती को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश में गाजियाबाद समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।
