Artificial Rain: दिल्ली में क्लाउड सीडिंग का ट्रायल सफल, 29 अक्टूबर को होगी कृत्रिम बारिश!

दिल्ली में क्लाउड सीडिंग का ट्रायल सफल।
Artificial Rain In Delhi: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को क्लाउड सीडिंग का पहला सफल ट्रायल पूरा कर लिया। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि दिल्ली सरकार 29 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसको लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने भी जानकारी दी।
सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर लिखा कि राजधानी दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विशेषज्ञों ने बुराड़ी क्षेत्र में क्लाउड सीडिंग का सफल परीक्षण किया है। सीएम ने आगे लिखा कि मौसम विभाग के अनुसार, 28, 29 और 30 अक्टूबर तक आसमान में बादलों की पर्याप्त उपस्थिति रहने की संभावना है। अगर मौसमी परिस्थितियां ठीक रहीं, तो 29 अक्टूबर को दिल्ली में पहली कृत्रिम बारिश होगी।
दिल्ली सरकार का ऐतिहासिक कदम
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यह पहल तकनीकी और वैज्ञानिक लिहाज से महत्वपूर्ण कदम है। यह न सिर्फ तकनीक के लिहाज से ऐतिहासिक है, बल्कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने का एक वैज्ञानिक तरीका भी देने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली की जनता को साफ हवा और संतुलित वातावरण देना चाहती है। सीएम ने इस प्रोजेक्ट से जुड़ी टीम और कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा समेत सभी संबंधित अधिकारियों को बधाई दी।
इन इलाकों में हुई उड़ान
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने बताया कि गुरुवार को आईआईटी कानपुर से मेरठ, खेकड़ा, बुराड़ी, सादकपुर, भोजपुर, अलीगढ़ होते हुए दिल्ली और वापस आईआईटी कानपुर तक ट्रायल सीडिंग की एक सफल उड़ान भरी गई। इस ट्रायल के दौरान खेकड़ा और बुराड़ी के बीच और बादली क्षेत्र के ऊपर पायरो तकनीक के जरिए क्लाउड सीडिंग फ्लेयर्स दागे गए। सिरसा ने बताया कि ये ट्रायल क्लाउड सीडिंग की क्षमताओं, विमान की तैयारी, क्लाउड सीडिंग फिटिंग और फ्लेयर्स की क्षमता जांच के लिए यह उड़ान थी।
#WATCH | Today, a trial seeding flight was done from IIT Kanpur to Delhi via Meerut, Khekra, Burari, Sadakpur, Bhojpur, Aligarh, and back to IIT Kanpur, in which cloud seeding flares were fired between Khekra and Burari and over the Badli area using pyro techniques.
— ANI (@ANI) October 23, 2025
This flight… pic.twitter.com/JvfSGMsCJH
सेसेना विमान का हुआ इस्तेमाल
दिल्ली सरकार के मंत्री सिरसा का कहना है कि दिल्ली के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक था। उन्होंने कहा लंबे समय से क्लाउड सीडिंग की बात हो रही थी। अब इसका सफल ट्रायल आईआईटी कानपुर की ओर से दिल्ली में किया गया। उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में सेसेना प्लेन का इस्तेमाल हुआ।
29 को होगी कृत्रिम बारिश!
कृत्रिम बारिश कराने के लिए आसमान में बादलों की पर्याप्त उपस्थिति की जरूरत होती है। मौसम विभाग के अनुसार, 28, 29 और 30 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर के आसमान पर पर्याप्त मात्रा में बादलों के मौजूद रहने की संभावना है। ऐसे में दिल्ली में 28 से 30 अक्टूबर के बीच कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
