Delhi: दिल्ली के इन 2 ISBT पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, DMRC करेगा मदद

दिल्ली के दो आईएसबीटी की बदलेगी सूरत।
Delhi ISBT Redevelopment Plan: दिल्ली सरकार ने शहर के दो इंटर स्टेट बस टर्मिनल का वर्ल्ड क्लास मल्टी-मॉडल ट्रांजिट हब के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। दिल्ली के आनंद विहार और सराय काले खां ISBT को मॉडर्न तरीके से डेवलप किया जाएगा, जहां पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों ISBT को ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) नीति के तहत डिजाइन किया जाएगा। इसमें मॉडर्न आर्किटेक्ट, इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन साधनों और कमर्शियल, आवासीय और हरित स्थानों का समावेश होगा।
बता दें कि यह प्रोजेक्ट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत डेवलप किया जा रहा है। प्रोजेक्ट से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इसमें दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) को मैनेजमेंट कंसल्टेंट की भूमिका निभाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार की ओर से कोई कैपिटल इन्वेस्टमेंट नहीं होने के बावजूद, भूमि-मूल्य अधिग्रहण के जरिए रियल एस्टेट और कमर्शियल डेवलपमेंट के माध्यम से ISBT के पूरी तरीके से रिडेवलपमेंट करने के लिए फाइनेंस जुटाया जाएगा।
यात्रियों को मिलेंगे ये सुविधाएं
दिल्ली के आनंद विहार और सराय काले खां ISBT को फिर से डेवलप करने का काम किया जा रहा है। इसके तहत इन ISBT पर यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इसमें अलग-अलग ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जोड़ने के लिए एलिवेटेड कॉनकोर्स, वाहन-मुक्त पैदल यात्री क्षेत्र, कमर्शियल फ्रंटेज और मॉडर्न लाउंज एरिया शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, आनंद विहार में फ्लोर एरिया अनुपात (FAR) को 5 तक और सराय काले खां में 4.5 तक बढ़ा दिया गया है।
2053 तक बढ़ जाएगी बस अड्डों की संख्या
एक अधिकारी ने बताया कि साल 2053 तक आनंद विहार में बस अड्डे और यात्रियों संख्या में बढ़ोतरी होगी। अभी के समय में आनंद विहार में 164 बस अड्डे हैं, जो कि साल 2053 तक बढ़कर 254 हो जाएगी। वहीं, यात्रियों की संख्या रोजाना 64,000 से बढ़कर 1.17 लाख पर पहुंचने का अनुमान है। इसके अलावा सराय काले खां में बस अड्डों की संख्या 64 है, जो साल 2053 तक बढ़कर 134 तक हो सकती है। इससे यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 10,000 से एक लाख के पार जाने की संभावना है।
