Delhi Accident: आनंद विहार में सड़क पार कर रहे युवक को बस ने मारी टक्कर, हुई मौत

Road Accident
X
आनंद विहार में सड़क हादसा।
Delhi Accident: दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 18 साल के लड़के की मौत हो गई। आरोपी बस ड्राइवर फरार हो गया।

Delhi Accident: दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एक तेज रफ्तार बस ने एक जिंदगी निगल ली। एक युवक आनंद विहार में मेट्रो पिलर नंबर-216 के पास सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार यूपी रोडवेज की बस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पीआईए पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया हैं।

वहीं आरोपी बस चालक दुर्घटना के बाद से फरार है। पुलिस आरोपी ड्राइवर के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। उसको पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं और जगह-जगह पर दबिश दी जा रही है।

इस बारे में पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि मृतक का नाम ऋषि राज कुमार है और वो अपने परिवार के साथ माता वाली गली वसंत विहार में रहता था। 20 अगस्त की रात लगभग 12.30 बजे वे धौला कुआं से आईएसबीटी आनंद विहार आया था। इसके लिए उसने 534 रूट नंबर की बस ली थी। उसके दोस्त शिवा और औरंगजेब उनके साथ थे। सभी लोग पिलर नंबर 216 पेट्रोल पंप के पास सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान शिवा और औरंगजेब सड़क पार कर गए लेकिन ऋषि पीछे रह गया।

उसने सड़क पार करने की कोशिश की, तो तेज रफ्तार में यूपी रोडवेज की बस आई और ऋषि राज को टक्कर मारकर निकल गई। ऋषि राज के दोस्त उसे लेकर पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर सूचना दी। 112 पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। क्राइम टीम हादसे वाली जगह पर पहुंची और वहां से साक्ष्य इकट्ठे किए। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया गया। 21 अगस्त को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

बता दें कि ऋषि राज मूल रूप से बिहार के रहने वाला था और उसका जन्म दिल्ली में हुआ। वो अपने परिवार का छोटा बेटा था। उसके परिवार में एक बड़ा भाई और माता-पिता हैं। पिता कापसहेड़ा में सन फूड विलेज में काम करते हैं। ऋषि 13 अगस्त को 18 साल का हुआ था। 20 अगस्त की रात को वो और उसके दोस्त गाजियाबाद में अपने दोस्तों के पास घूमने जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में ही ये हादसा हो गया। अंधेरे के कारण बस का नंबर नहीं देख पाए। पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story