Delhi Police: दिल्ली में रंगदारी मांगने और मुफ्त कनेक्शन न देने पर, युवकों ने केबल मालिक को डंडों से पीटा

दिल्ली में केबल मालिक को बुरी तरह पीटा।
Delhi News: दिल्ली साउथ डिस्ट्रिक्ट के आंबेडकर नगर में केबल के तार काटने को लेकर विवाद के दौरान कुछ युवकों ने केबल मालिक की डंडों से पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि उनसे नकद रकम और फ्री केबल के साथ नेट कनेक्शन की मांग की जा रही थी। उनके मना करने पर आरोपियों ने इलाके के केबल काटने शुरू कर दिए। फिलहाल, पीड़ित की शिकायत पर आंबेडकर नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें मारपीट की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। पीड़ित ने बताया कि उनका नाम अनिल है और वो अपने परिवार के साथ आंबेडकर नगर इलाके में रहते हैं। अनिल का केबल का काम है। उन्होंने बताया कि रुस्तम नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया। रुस्तम ने उनसे फ्री में 5 केबल और 5 नेट कनेक्शन के साथ 10 हजार रुपयों की मांग की।
पीड़ित ने उन्हें केबल, फ्री नेट कनेक्शन और 10 हजार रुपए देने से साफ इनकार कर दिया। आरोपी ने अनिल के इलाके में आकर लोगों ने केबल काटने शुरु कर दिये। जिस कारण लोगों को परेशानी होने लगी और लोग अनिल की दुकान पर आकर शिकायत करने लगे कि आपका केबल खराब है, कहीं से भी कट जाता है।
वहीं, एक पीड़ित की केबल की तार कटने की सूचना मिली। पीड़ित केबल की जांच के लिये देर रात 11 बजे ब्लॉक जा रहे थे। तभी उन्हें 5 से 8 लोगों ने घरे लिया और लाठी डंडों से उनकी पिटाई की। पीड़ित को पीटने की से पूरी घटना वहां के एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। ये 3 मिनट 16 की वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें साफ -साफ दिखाई दे रहा था कि आरोपी पीड़ित को बाल पकड़कर बुरी तरह से पीट रहे हैं। आंबेडकर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
