Airlines Advisory: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर, 128 फ्लाइट्स रद्द, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
घने कोहरे के कारण IndiGo, Air India ने जारी की एडवाइजरी।
Delhi Airport Update: उत्तरी भारत में घने कोहरे के चलते हवाई सफर पर काफी प्रभावित हो रहा है, जिसकी वजह से फ्लाइट्स काफी लेट हो रही हैं। ऐसे में आज 29 दिसंबर सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर कोहरे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन CAT-III कंडीशन के तहत संचालित हो रहे हैं, जिसके कारण कईं फ्लाइट्स देर और रद्द हो रही हैं।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने पैसेंजर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि फिलहाल उड़ानों को CAT-III कंडीशन के तहत संचालन किया जा रहा है। जिसकी वजह से फ्लाइट्स में देरी और कैंसिल की स्थिति बनी हुई है। एयरपोर्ट द्वारा यात्रियों को सलाह दी गई है कि,वे सफर पर जाने से पहले इपनी एयरलाइन से फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें। एयरलाइन द्वारा मौसम की वजह से फ्लाइट्स में देरी और रद्द होने को लेकर खेद व्यक्त किया गया है।
128 फ्लाइट कैंसिल
घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर 128 फ्लाइट कैंसिल हो गई हैं और 8 को डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा 200 फ्लाइट्स सर्विस में देरी हुई है। एक अधिकारी का कहना है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण 64 डिपार्चर और 64 अराइवल कैंसिल कर दिए गए, जबकि आठ फ्लाइट को डायवर्ट किया गया।
STORY | Delhi airport sees 128 flight cancellations, 8 diversions due to fog
— Press Trust of India (@PTI_News) December 29, 2025
At least 128 flights were cancelled, eight got diverted, and nearly 200 services were delayed at the Delhi airport due to dense fog on Monday.
An official said 64 departures and 64 arrivals were… pic.twitter.com/4KJ039xZBu
इंडिगो ने यात्रियों को क्या सलाह दी ?
इंडिगो ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि, 'आज सुबह दिल्ली और हिंडन (एयरपोर्ट) में ठंडी हवा और घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी में उतार-चढ़ाव के कारण फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव हुए हैं, और जैसे-जैसे हालात बदलेंगे, ऑपरेशन सामान्य से धीमे हो सकते हैं।
हमारी ग्राउंड टीमें सुरक्षा और विजिबिलिटी की ज़रूरतों का पालन करने को प्राथमिकता दे रही हैं। मौसम ठीक होने के बाद, ऑपरेशन धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगे, और फ्लाइट्स प्लान के मुताबिक उड़ान भरेंगी।'
इंडिगो ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की, "आज सुबह दिल्ली और हिंडन (एयरपोर्ट) में ठंडी हवा और घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी में उतार-चढ़ाव के कारण फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव हुए हैं, और जैसे-जैसे हालात बदलेंगे, ऑपरेशन सामान्य से धीमे हो सकते हैं। हमारी ग्राउंड टीमें सुरक्षा और… pic.twitter.com/gicS3bRiHk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2025
स्थिति के अनुसार बनाए योजना
नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा भी एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा गया है कि, 'उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से, कुछ एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो सकते हैं, जिससे देरी हो सकती है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरलाइन के ऑफिशियल कम्युनिकेशन चैनलों से अपडेट रहें, एयरपोर्ट पहुंचने और चेक-इन प्रक्रियाओं के लिए अतिरिक्त समय दें, और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।'
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ट्वीट किया, "उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से, कुछ एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो सकते हैं, जिससे देरी हो सकती है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरलाइन के ऑफिशियल कम्युनिकेशन चैनलों से अपडेट रहें, एयरपोर्ट पहुंचने और चेक-इन… pic.twitter.com/2MUNVuDuGS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2025
'FogCare' पहल क्या है ?
मौसम विभाग का कहना है कि आज सुबह से उत्तरी भारत, खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और कम विजिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए अपनी FogCare पहल सक्रिय करने की सूचना दी है।
FogCare के तहत जिन उड़ानों के प्रभावित होने की आशंका ज्यादा होती है, उन फ्लाइट्स के यात्रियों को पहले से रजिस्टर्ड फोन नंबर पर अलर्ट भेजा जाता है। इसके अलावा यात्रियों को बिना किसी एक्स्ट्रा किराये के फ्लाइट बदलने या बिना पेनल्टी पूरा रिफंड लेने का विकल्प दिया गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
