दिल्ली एयरपोर्ट अपडेट: इजरायल और ईरान के तनाव के बाद ईरानी हवाई क्षेत्र बंद, कई उड़ानें प्रभावित, एडवाइजरी जारी

flights
X
Delhi Airport: इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है। आज इजरायल ने ईरान के परमाणु संयंत्र को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए। इस बीच कुछ विमानों का रूट डायवर्ट किया गया है और कुछ को वापस बुलाया गया है।

Delhi Airport: इजरायल और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर है। आज सुबह इजरायल ने ईरान की परमाणु साइट्स पर भीषण अटैक किया। इसके बाद ईरान ने हवाई क्षेत्र बंद कर दिया। वहीं एयर इंडिया ने इस हमले के बाद अपनी फ्लाइट्स को वापस बुला लिया है। इसके लिए दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है।

एडवाइजरी में कहा गया है कि इजरायल द्वारा ईरान के परमाणु संयंत्र को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों के बाद कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। ईरान पर इजरायल के हमले के बाद ईरान का एयर स्पेस बंद कर दिया गया है। इसके कारण उस रूट से जाने वाली सभी फ्लाइट को ये तो टेक ऑफ ओरिजिन लौटना पड़ रहा है, या उन्हें डायवर्ट किया जा रहा है।

DIAL ने जारी किया बयान

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एक बयान में कहा, 'ईरान, इराक और पड़ोसी क्षेत्र में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण कुछ उड़ानों के कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं। हम यात्रियों को सलाह देते हैं कि वे नवीनतम अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें।'

'इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है और हम यात्रियों के लिए आवास उपलब्ध कराने जैसी सुविधाओं का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। यात्रियों को टिकल कैंसिलेशन की स्थिति में रिफंड या कॉम्प्लीमेंटरी रीशेड्यलिंग का विकल्प भी दिया जा रहा है। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।'

फ्लाइट्स डायवर्ट/ आ रहीं वापस

ईरान में उत्पन्न आपात स्थिति की वजह से उसके हवाई क्षेत्र बंद होने और हमारे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, एयर इंडिया की कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया जा रहा है और कुछ को उनके मूल स्थान पर वापस भेजा जा रहा है। देखें लिस्ट-

  • AI102 - न्यूयॉर्क-दिल्ली - शारजाह डायवर्ट किया गया
  • AI2018 - लंदन हीथ्रो-दिल्ली - मुंबई डायवर्ट किया गया
  • AI103 - दिल्ली-वाशिंगटन - दिल्ली लौट रहा है
  • AI106 - नेवार्क-दिल्ली - दिल्ली लौट रहा है
  • AI188 - वैंकूवर-दिल्ली - जेद्दा डायवर्ट किया जा रहा है
  • AI101 - दिल्ली-न्यूयॉर्क - फ्रैंकफर्ट/मिलान डायवर्ट किया जा रहा है
  • AI126 - शिकागो-दिल्ली - डायवर्ट किया जा रहा है जेद्दा
  • AI2016 - लंदन हीथ्रो-दिल्ली - वियना की ओर मोड़ा गया
  • AI104 - वाशिंगटन-दिल्ली - वियना की ओर मोड़ा गया
  • AI190 - टोरंटो-दिल्ली - फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ा गया
  • AI189 - दिल्ली-टोरंटो - दिल्ली लौट रही

इन विमानों को भा किया गया डायवर्ट/बुलाया गया वापस

  • AI130 - लंदन हीथ्रो-मुंबई - वियना डायवर्ट किया गया
  • AI116 - न्यूयॉर्क-मुंबई - जेद्दा डायवर्ट किया गया
  • AI129-मुंबई-लंदन हीथ्रो - मुंबई लौट रहा है
  • AI119-मुंबई-न्यूयॉर्क - मुंबई लौट रहा है
  • AI132 - लंदन हीथ्रो-बेंगलुरु - शारजाह की ओर मोड़ा गया

इजराइल ने ईरान में बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया

बता दें कि शुक्रवार सुबह ही इजरायल ने ईरान के खिलाफ एक बड़ा सैन्य अभियान शुरू करते हुए कई हवाई हमले किए हैं। 'नेशन ऑफ लॉयन्स' नामक इस अभियान में ईरान के कई ऐसे ठिकानों को निशाना बनाया गया है, जिनमें ईरान के परमाणु कार्यक्रम संचालित होने का संदेह था।

इरजायल रक्षा बलों का बयान

इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के अनुसार, यह अभियान ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने के करीब पहुंचने से रोकने के लिए एक एहतियाती कदम है। आईडीएफ ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'ईरानी शासन के हाथों में सामूहिक विनाश के हथियार इज़राइल और संपूर्ण दुनिया के अस्तित्व के लिए खतरा हैं।'

भारतीय दूतावास ने इजराइल में अलर्ट जारी किया

हमलों और क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बाद, इजराइल स्थित भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षा सलाह जारी की है। परामर्श में कहा गया है, 'मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इज़रायल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इज़रायली अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है।' इसमें भारतीय नागरिकों से अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षा की दृष्टि से निर्धारित ठिकानों के आसपास रहने को कहा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story