Luxury Bus Service: नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट के बीच चलेंगी लग्जरी बसें, जानिए रूट और किराया?

Delhi Airport Bus Service
X

नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट के चलेंगी लग्जरी बसें।

Delhi Airport Bus Service: दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा और ग्रेटर नोएडा तक आने-जाने वाली यात्रियों के लिए लग्जरी बस सर्विस शुरू की जाएगी। नीचे इन बसों के रूट और किराये की जानकारी दी गई है।

Delhi Airport Luxury Bus Service: नोएडा और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। अब नोएडा से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट के लिए लग्जरी बसें चलाई जाएंगी। इसमें एयरपोर्ट जाने वाले यात्री बेहद आराम और सुविधाओं के साथ यात्रा कर सकेंगे। दिल्ली एयरपोर्ट का रखरखाव करने वाली कंपनी डायल ने ऐलान किया है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा से आईजीआई एयरपोर्ट कर लग्जरी बस सर्विस शुरू की जाएगी। इसके लिए डायल ने फ्लिक्स बस से साझेदारी की है। ये बस सर्विस अगले कुछ ही दिनों के अंदर शुरू हो जाएगी। नीचे पढ़ें किराया, रूट समेत सारी डिटेल्स...

क्या होगी बस का किराया और रूट?

उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर को दिल्ली एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए लग्जरी बस सर्विस शुरू की जा रही है। ये बसें 24 घंटे सेवाओं के लिए उपलब्ध रहेंगी। डायल के अनुसार, ये लग्जरी बसें नोएडा सेक्टर-16, बॉटेनिकल गार्डन, गोल्फ कोर्स रोड, गौर सिटी, जेपी विशटाउन और परी चौक जैसे प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेंगी। डायल ने बताया कि इन बसों में यात्री सिर्फ 199 रुपये में आरामदायक सफर कर पाएंगे। बताया जा रहा है कि इन बसों के जरिए नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट कर पहुंचने में 2-3 घंटे का समय लग सकता है। हालांकि यह ट्रैफिक के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है।

दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट के लगभग 20 फीसदी यात्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में नई बस सर्विस के जरिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने-जाने वाले यात्रियों के लिए प्रीमियम सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी।

क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?

डायल की ओर से शुरू की जा रही नई बस सर्विस में यात्रियों के कई प्रीमियम सुविधाएं मिलेंगी। इनमें आरामदायक सीट, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, सीसीटीवी निगरानी, रियल टाइम ट्रैकिंग, ज्यादा लगेज स्पेस शामिल हैं। बता दें कि ये लग्जरी बसें फ्लिक्स बस द्वारा चलाई जाएंगी, जो दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैवल-टेक बस कंपनी है।

कैसे कर सकेंगे बुकिंग?

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के यात्री दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए लग्जरी बस की टिकट ऑनलाइन बुक की जा सकेगी। ये टिकट यात्री फ्लिक्सबस ऐप या वेबसाइट समेत अन्य कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन टिकट के दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और 3 के अराइवल कैंपस में बुकिंग काउंटर से ली जा सकती है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story