दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा: टेकऑफ वाले रनवे पर उतरा विमान, पायलट ने बताई ये वजह

Major Collision Averted At Delhi Airport
X

दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा।

Delhi Airport: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट काबुल से आई फ्लाइट गलती से दूसरे रनवे पर उतर गई। गनीमत रही कि उस दौरान कोई अन्य फ्लाइट उड़ान भरने के लिए रनवे पर मौजूद नहीं थी। जानें पूरा मामला...

Major Collision Averted At Delhi Airport: राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होने से टल गया। रविवार को काबुल का एक विमान गलत रनवे पर उतर गया, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। ये विमान गलती से टेकऑफ यानी उड़ान भरने वाले रनवे पर उतर गई। गनीमत रही कि उस समय रनवे पर टेकऑफ के लिए कोई फ्लाइट नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि रविवार को आईजीआई एयरपोर्ट पर काबुल से आ रहा एरियाना अफगान एयरलाइंस का एक विमान गलती से उस रनवे पर उतर गया, जहां से एक अन्य विमान उड़ान भर रहा था। उन्होंने कहा कि नियामक ने पहले ही इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

डीजीसीए के अधिकारी ने बताया कि काबुल से आई एरियाना अफगान एयरलाइंस के ए310 विमान (फ्लाइट नंबर FG-311) को रनवे 29L पर उतरने की अनुमति दी गई थी। हालांकि वह विमान एयरपोर्ट के रनवे 29R पर लैंड कर गया। अगर उस समय कोई दूसरा विमान टेकऑफ के लिए तैयार होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर दोपहर 12:06 मिनट पर हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायलट ने बताया कि भटकाव आईएलएस सिस्टम की विफलता और कम विजिबिलिटी के कारण ऐसा हुआ।

मामले की होगी जांच

दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस तरह की घटना होना बड़ी लापरवाही को उजागर करती है। ऐसे में एविएशन अथॉरिटी की ओर से इस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है। अथॉरिटी का कहना है कि अफगानिस्तान के एविएशन अधिकारियों को इस गंभीर गलती को लेकर रिपोर्ट भेजी जाएगी। साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना में पायलट की गलती थी या फिर मिक्स-अप एटीसी निर्देशों की वजह से ऐसा हुआ था।

हाल ही में हुई थी तकनीकी गड़बड़ी

बता दें कि इसी महीने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एटीसी सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी हुई थी। इसके चलते सैकड़ों विमानों पर असर पड़ा था। एटीसी सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण बहुत सी घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स लेट हो गई थीं। इसमें 800 से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स शामिल थीं, जबकि 20 उड़ानों को रद्द कर दिया गया था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story