IGI Airport Chaos Live Updates: दिल्ली एयरपोर्ट ATC सिस्टम में तकनीकी खराबी, 400 से ज्यादा फ्लाइट पर असर

दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानों पर असर।
Delhi Airport Technical Issue Live Updates: राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह उड़ान संचालन अस्त-व्यस्त हो गया। एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण 400 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। इससे बहुत से यात्री एयरपोर्ट पर फंस हुए हैं। इस तकनीकी खराबी से दिल्ली एयरपोर्ट पर आगमन और प्रस्थान, दोनों तरह की उड़ानें प्रभावित हुईं।
इसके अलावा नॉर्थ इंडिया के हवाई अड्डों पर भी इसका असर पड़ा। जानकारी के मुताबिक, एटीसी में एक सॉफ्टवेयर संबंधी समस्या के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट के संचालन में देरी हुई। एयर इंडिया और स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइंस की फ्लाइट पर असर पड़ा है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
डायल ने दी जानकारी
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) की ओर से भी इसकी जानकारी दी गई। डायल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एटीसी प्रणाली में तकनीकी समस्या के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि टेक्निकल टीमें जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ मिलकर काम कर रही हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित एयरलाइंस के संपर्क में रहें।
Passenger Advisory issued at 08:34 Hours#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/ckfpibIazv
— Delhi Airport (@DelhiAirport) November 7, 2025
इंडिगो-स्पाइसजेट ने दी जानकारी
दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन करने वाली एयरलाइंस कंपनियों ने भी एडवाइजरी जारी की। इंडिगो ने 'एक्स' पर पोस्ट करके बताया कि एटीसी सिस्टम में तकनीकी दिक्कत की वजह से उड़ान में देरी हो रही है। इंडिगो ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के अलावा नॉर्थ इंडिया के कई हवाई अड्डों पर भी असर पड़ा है।
वहीं, स्पाइसजेट ने 'एक्स' पर लिखा कि दिल्ली में एटीसी की भीड़ के कारण, सभी प्रस्थान/आगमन और उनसे संबंधित उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे स्पाइसजेट की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपनी फ्लाइट की स्थिति पर नजर बनाए रखें।
घंटों परेशान रहे यात्री
दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों की लंबी लाइनें लग गईं। फ्लाइट के इंतजार में कई यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इसको लेकर बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की। उनका कहना है कि एयरलाइंस की ओर से स्पष्ट जानकारी न मिलने पर वे घंटों तक फंसे रहे। बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। यहां से रोजाना 1,500 से ज्यादा उड़ानें संचालित होती हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
Live Updates
- 7 Nov 2025 6:40 PM
97 प्रतिशत विमान प्रभावित
फ्लाइटराडार 24 के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों के संचालन में आई रुकावट के बीच, अब तक 97 प्रतिशत उड़ानें विलंबित हो चुकी हैं। शुक्रवार को हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में तकनीकी खराबी आने के कारण हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बाधित हो गया, जिससे 400 से ज़्यादा उड़ानें विलंबित हो गईं। तकनीकी खराबी के कारण हवाई अड्डे पर सभी एयरलाइन संचालन प्रभावित हुए हैं और अधिकारी इस समस्या को ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।
- 7 Nov 2025 6:39 PM
विमान प्रस्थान में कितनी हो रही देरी
फ्लाइटराडार24 के अनुसार, आने वाली उड़ानों में औसतन 23 मिनट और प्रस्थान करने वाली उड़ानों में 84 मिनट की देरी हो रही है।
- 7 Nov 2025 5:54 PM
'समय से पहले पहुंचें एयरपोर्ट'- इंडिगो की एक और एडवायजरी
Delhi Airport Disruption LIVE Updates:
दिल्ली हवाई अड्डे पर फ्लाइट्स में देरी के बीच, इंडिगो ने एक और एडवायजरी जारी की है। इसमें अपील की गई है कि यात्री असुविधा से बचने के लिए सामान्य से पहले पहुंचने पहुंचने की कोशिश करें। एयरलाइन ने यात्रियों से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फ्लाइट की नवीनतम स्थिति देखने का आग्रह किया है और आश्वासन दिया है कि जब तक अधिकारी सामान्य फ्लाइट ट्रैफिक कंट्रोल को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं, तब तक उसके कर्मचारी यात्रियों की सहायता करते रहेंगे।
- 7 Nov 2025 5:50 PM
400 से अधिक उड़ानों में देरी
Delhi Airport Disruption LIVE Updates:
दिल्ली हवाई अड्डे पर एटीसी की गड़बड़ी के कारण 400 से अधिक उड़ानों में देरी की खबर है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी इस तकनीकी समस्या के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। देश के कई एयरपोर्ट से कुछ ऐसी ही रिपोर्ट्स हैं।
- 7 Nov 2025 5:45 PM
मुंबई एयरपोर्ट की यात्रियों के लिए एडवायजरी
Delhi Airport Disruption LIVE Updates:
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए एक एडवायजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि दिल्ली एटरपोर्ट में ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई तकनीकी समस्या का असर मुंबई हवाई अड्डे से फ्लाइट संचालन पर पड़ रहा है। यह सिस्टम एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की फ्लाइट प्लानिंग में सहायता करता है। संबंधित अधिकारी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
Chatrapati Shivaji Maharaj International Airport, Mumbai, issues a passenger advisory following flight Operations at Mumbai Airport being affected by a technical issue impacting the Automatic Message Switching System (AMSS) at Delhi, which supports Air Traffic Control flight… pic.twitter.com/McP1jKkkLN
— ANI (@ANI) November 7, 2025 - 7 Nov 2025 4:22 PM
फ्लाइट डिले को लेकर बोले कैप्टन शरत पनिकर
दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण कई उड़ानों में देरी के बारे में कैप्टन शरत पनिकर ने कहा, 'इस सिस्टम की विफलता का सीधा मतलब है कि उड़ान योजना, जो प्रत्येक विमान को उड़ान से पहले जमा करनी होती है, उसे कंप्यूटर द्वारा स्वचालित रूप से समझने के बजाय, मैन्युअल रूप से सिस्टम में डालना पड़ता है, जिससे देरी होती है... इसके अलावा, देश भर के सभी मौसम विज्ञान केंद्रों से आने वाली सभी मौसम संबंधी जानकारी इस एक माध्यम में एकीकृत होती है, जो स्वचालित टर्मिनल सूचना प्रणाली या एटीआईएस के रूप में उपलब्ध है। यह भी मैन्युअल रूप से करना होगा... विमान के हवा में होने के बाद, ज़्यादा देरी की उम्मीद नहीं है, लेकिन इसे हवा में उड़ाने की प्रक्रिया में ज़्यादा समय लगेगा... तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए प्रक्रिया और सहायता पहले से ही चल रही है, और उम्मीद है कि आज किसी समय यह समस्या हल हो जाएगी।'
#WATCH | Delhi | On several flights delayed at Delhi’s IGI Airport due to a technical issue with the Air Traffic Control (ATC) system, Captain Sharath Panicker says, "...The failure of the system basically means that the flight plans, which each aircraft has to submit prior to… pic.twitter.com/8fqkGIcCUw
— ANI (@ANI) November 7, 2025 - 7 Nov 2025 3:20 PM
ATC में तकनीकी समस्या से नेशनल-इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट प्रभावित
Delhi Airport Disruption LIVE Updates:
सूत्रों के अनुसार, देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे, दिल्ली हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में तकनीकी समस्याओं के कारण 300 से ज़्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें विलंबित हो गईं।
- 7 Nov 2025 3:10 PM
इंडिगो फ्लाइट में देरी से भड़के एल्विश यादव, बोले- ‘यात्रियों के समय की कोई कद्र नहीं’
मुंबई से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में ढाई घंटे से अधिक की देरी के बाद लोकप्रिय यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव ने एयरलाइन की कार्यशैली पर तीखी नाराज़गी जताई।
एल्विश की फ्लाइट 6E0615 पहले दोपहर 1 बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन बाद में इसका समय बढ़ाकर 3:35 बजे कर दिया गया। इस देरी से परेशान होकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपना गुस्सा जाहिर किया।
एल्विश ने लिखा, “इंडिगो एयरलाइंस के साथ बेहद खराब अनुभव! फ्लाइट 6E0615, जो 1 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी, अब 3:35 बजे जाएगी। अगर आप जल्दी में हैं तो आपकी किस्मत भरोसे के लायक नहीं। बेहद खराब मैनेजमेंट और यात्रियों के समय का कोई सम्मान नहीं!”
"Frustrating experience with Indigo Airlines! Flight 6E0615 was supposed to depart at 1 pm, but now it's delayed again and departing at 3:35 pm! 😡 If you're in a hurry, you're out of luck! Such poor management and lack of respect for passengers' time! #IndigoAirlines @IndiGo6E
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 7, 2025 - 7 Nov 2025 2:59 PM
यात्री अपनी एयरलाइन से फ्लाइट के संशोधित समय का अपडेट लें- एडवायजरी
Delhi Airport Disruption LIVE Updates:
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) में गड़बड़ी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जारी एडवाइजरी में यात्रियों से अपनी-अपनी एयरलाइन के संपर्क में रहने और वेबसाइट्स पर अपडेट देखने का आग्रह किया गया है। साथ ही यात्रियों से संशोधित फ्लाइट शेड्यूल (Revised Flight Schedule) के प्रति अपडेट रहते हुए अपना ट्रैवल प्लान करने का भी अनुरोध है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण आए व्यवधान पर खेद व्यक्त किया। बयान में कहा गया है कि एटीसी, डायल और अन्य संबंधित अधिकारियों के बीच समन्वय के माध्यम से इस समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है।
- 7 Nov 2025 2:52 PM
तैयार कर रहे मैन्युअल फ्लाइट प्लान, लग रहा ज्यादा समय
Delhi Airport Disruption LIVE Updates:
सिस्टम संबंधी समस्या जारी रहने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) उपलब्ध डेटा के आधार पर मैन्युअल रूप से फ्लाइट प्लान तैयार कर रहे हैं। इस वजह से ज्यादा समय लग रहा है। परिणामस्वरूप, कई उड़ानें (आगमन-प्रस्थान) लेट हो रही हैं। इन कारण एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक बाधित हो रहा है। अधिकारी इन समस्याओं को ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।
