Delhi Pollution: दिल्ली की एयर क्वालिटी 'Very Poor'...गाजियाबाद बना देश का सबसे प्रदूषित शहर

Delhi Pollution, Delhi AQI
X

दिल्ली की एयर क्वालिटी 'Very Poor'।

Delhi Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में अभी भी एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है। वहीं, गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर बना गया है। देखें एक्यूआई लेवल...

Delhi-NCR Pollution: दिल्ली में लगातार पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। मंगलवार को भी दिल्ली की एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में दर्ज की गई। सुबह के समय आसमान में धुंध और कोहरा छाया रहा। हालांकि दिल्ली की हवा में पिछले दिन के मुकाबले मामूली सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी राजधानी की हवा सेहत के लिए बड़ा खतरा बनी हुई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 341 दर्ज किया गया। इससे पहले सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 359 और रविवार को 377 दर्ज किया गया था। देखें किन इलाकों में कितना एक्यूआई लेवल...

इन इलाकों में एक्यूआई 400 पार

सीपीसीबी के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया। बवाना में एक्यूआई 426, वजीरपुर में 412, विवेक विहार में 402 और जहांगीरपुरी में 418 दर्ज किया गया। इन सभी इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर कैटेगरी में आती है। इससे यहां पर लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन होने जैसी कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

इसके अलावा धौला कुआं इलाके में एक्यूआई 365, अक्षरधाम में 381, गाजीपुर में 345 और आनंद विहार में 381 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के अनुसार, 0-50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है।

गाजियाबाद बना देश का सबसे प्रदूषित शहर

दिल्ली से सटा गाजियाबाद एक बार फिर देश का सबसे प्रदूषित शहर बना गया है। देश के 245 शहरों में गाजियाबाद इकलौता शहर है, जिसका एक्यूआई सोमवार को 400 के पार पहुंच गया। इससे पहले 20 अक्टूबर के आसपास ऐसी स्थिति थी। वहीं, ग्रेटर नोएडा 390 एक्यूआई के साथ सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। सोमवार को गाजियाबाद का औसत एक्यूआई 401 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। इससे पहले रविवार को गाजियाबाद में एक्यूआई 419 तक पहुंच गया था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story