Delhi Pollution: दिल्ली की हवा सुधरी सांस लेना हुआ आसान, GRAP-4 और GRAP-3 के हटाए गए सारे प्रतिबंध

The air quality in Delhi has improved
X
दिल्ली की हवा में हुआ सुधार
राजधानी दिल्ली की हवा में सुधार हुआ है। शहर में लगाए ग्रैप-3 और ग्रैप-4 को हटाया दिया गया है पढ़िए पूरी खबर...

Delhi Pollution: दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता में सुधार होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने पहले ग्रैप-4 के सख्त प्रतिबंध हटाए और अब ग्रैप-3 की पाबंदियां भी हटा दी हैं। इससे दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को काफी सुकून मिला है, क्योंकि पिछले दिनों प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया था।

ग्रैप-4 पहले हटाया गया

कुछ दिन पहले दिल्ली का एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 'गंभीर' से भी ज्यादा खराब हो गया था, जिसके कारण ग्रैप-4 लागू किया गया था। इसमें ट्रकों की दिल्ली में एंट्री पर रोक, निर्माण कार्यों पर पाबंदी, स्कूलों में ऑनलाइन क्लास जैसी सख्त कदम उठाए गए थे। लेकिन मौसम में सुधार, तेज धूप और हवा के बहाव से प्रदूषण कम होने लगा। मंगलवार को एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में आ गया, जिसके बाद सीएक्यूएम ने ग्रैप-4 के सभी प्रतिबंध तुरंत हटा दिए।

अब ग्रैप-3 भी हट गया

आज (22 जनवरी 2026) हवा और साफ होने के साथ दिल्ली का एक्यूआई लगभग 332 तक पहुंच गया। यह सुधार देखते हुए सीएक्यूएम ने ग्रैप-3 की पाबंदियां भी हटा दीं। ग्रैप-3 में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाली हल्की गाड़ियों (कारों समेत), डीजल मालवाहक वाहनों पर रोक और अन्य चेकिंग जैसे नियम थे। इनके हटने से निजी और कमर्शियल वाहन चालकों को राहत मिली है। हालांकि, ग्रैप-1 और 2 के कुछ बेसिक नियम अभी भी लागू हैं, जैसे निर्माण साइट पर पानी का छिड़काव और कूड़ा जलाने पर रोक।

क्यों आया सुधार और आगे क्या?

मौसम विभाग के अनुसार, तेज हवाएं और धूप ने प्रदूषक कणों को फैलने में मदद की। सर्दियों में मौसम खराब होने पर प्रदूषण फिर बढ़ सकता है, इसलिए आयोग ने लोगों से अपील की है कि वे ग्रैप के बाकी नियमों का पालन करें। दिल्लीवासियों को सलाह दी जा रही है कि अनावश्यक गाड़ियों का इस्तेमाल कम करें और प्रदूषण कम करने में सहयोग दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story