Air Pollution: पराली नहीं, ये है दिल्ली की हवा का 'जहरीला दुश्मन'...CSE की रिपोर्ट में खुलासा

दिल्ली प्रदूषण को लेकर CSE की रिपोर्ट।
Delhi Air Pollution CSE Report: राजधानी दिल्ली की जहरीली हवा को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है। इसके अनुसार, दिल्ली की खराब हवा के लिए पराली जलाना असली वजह नहीं है, बल्कि इसका दुश्मन कोई और है। सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) की नई रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाली गाड़ियों से निकलने वाला धुआं प्रदूषण को ज्यादा ताकतवर बना रहा है, जिससे हवा जहरीली हो रही है। इसके अलावा शहर के अंदर स्थानीय समस्याएं भी प्रदूषण की वजह बन रही हैं।
दिल्ली-एनसीआर में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO) और कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) जैसी गैसों के स्तर में काफी बढ़ोतरी देखी गई है, जिसके लिए वाहनों का उत्सर्जन सबसे बड़ा जिम्मेदार है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट...
सीएसई की रिपोर्ट क्या कहती है?
सीएसई की रिपोर्ट में कहा गया कि इस साल अक्टूबर और नवंबर के महीनों में दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं का योगदान ज्यादातर दिनों में 5 फीसदी से भी कम रहा। इसके बावजूद दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) लगातार बहुत खराब और गंभीर कैटेगरी में बना रहा। स्टडी में पता चला कि सुबह 7 से 10 बजे और शाम को 6 से 9 बजे के दौरान हवा में पीएम2.5 और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड की मात्रा बहुत तेजी से बढ़ती है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सर्दियों में हवा नीचे बैठ जाती है, जिससे सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियों का धुआं ऊपर नहीं जा पाता और जहरीला कॉकटेल बन जाता है। सीएसई की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी के ज्यादातर मॉनिटरिंग स्टेशनों पर कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर तय सीमा से ज्यादा पाया गया। यह गैस वाहनों के अधूरे जलने वाले ईंधन से निकलती है।
प्रदूषण रोकने के लिए सुझाव
सीएसई की ओर से प्रदूषण को रोकने के लिए सुझाव भी दिए गए हैं। इसमें पुरानी डीजल और पेट्रोल गाड़ियों को जल्द से जल्द हटाना, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना, कारखानों में कोयले की जगह साफ-सुथरे ईंधन का उपयोग करना, खुले में कूड़ा और कचरा पूरी तरह से रोक लगाना और पराली जलाने की बजाय उसे मिट्टी में मिलाना शामिल है।
दिल्ली में आज कितना एक्यूआई?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता बहुत खराब कैटेगरी में दर्ज की गई। दिल्ली का एक्यूआई एक बार फिर 304 तक पहुंच गया है। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 383, अक्षरधाम में 383, आईटीओ में 331 और इंडिया गेट के आसपास 312 दर्ज किया गया। वहीं, एम्स के आसपास एक्यूआई 277 दर्ज हुआ।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
