Delhi Pollution: दिल्ली के प्रदूषण में थोड़ा सुधार...लेकिन हवा का स्तर 'बेहद खराब', जानें कहां कितना AQI
दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में।
Delhi Pollution: दिल्ली में आज भी हवा जहरीली बनी हुई है, जिसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। हालांकि कल के मुकाबले आज प्रदूषण में थोड़ा सुधार देखने को मिला है, लेकिन हवा का स्तर आज भी बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई 350 से ज्यादा दर्ज किया गया है।
आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा। बीते दिन यानी मंगलवार को भी राजधानी का औसत एक्यूआई गंभीर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया था। खराब AQI के चलते दिल्लीवासियों को सांस लेने में दिक्कत, गले में खराश, आंखों से पानी आना और जलन होना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अस्थमा के मरीजों के लिए स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
किस इलाके का कितना AQI?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकडों की मानें तो राजधानी के कई रिहायशी और औद्योगिक इलाकों में वायु प्रदूषण बेहद चिंताजनक लेवल पर रहा है। खासतौर से उत्तर और पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में हालात गंभीर रहे। बवाना में AQI 378, मुंडका में 371, रोहिणी में 364, जहांगीरपुरी में 363 और वजीरपुर व NSIT द्वारका में 361 AQI दर्ज किया गया है।
वहीं ITO और नेहरू नगर में AQI 360 रहा, जबकि सिरिफोर्ट 356 और विवेक विहार 353 पर दर्ज किया गया। पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में AQI 341 रहा, अशोक विहार में 351, सोनिया विहार में 344 और आरके पुरम और द्वारका सेक्टर-8 में 343 AQI दर्ज किया गया। नरेला में AQI 340, ओखला फेज-2 में 339 और पटपड़गंज में 331 AQI रहा है।
CPCB आंकडों के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली और मध्य दिल्ली के कुछ एरिया में AQI भले कम रहा हो, लेकिन यह भी खराब श्रेणी में बना हुआ है। आया नगर में AQI 274, लोधी रोड 286 और लोधी रोड (IITM) पर 289 AQI दर्ज किया है। वहीं CRRI मथुरा रोड पर AQI 296 रहा, जबकि IIT दिल्ली में यह 300 तक पहुंच गया। बुराड़ी क्रॉसिंग में 301 और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के पास 302 का स्तर दर्ज किया गया।
STORY | Delhi's AQI improves mildly but remains in 'very poor' category
— Press Trust of India (@PTI_News) December 17, 2025
The national capital's air quality saw some improvement on Wednesday morning, with an AQI of 328 as against 377 a day ago, even as smog blanketed the city.
The air quality in the city at 9 am was in the… pic.twitter.com/L4R1rSvDI9
अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम ?
CPCB का कहना है कि हवा में पीएम 10 का स्तर 100 और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम, होने पर इसे स्वास्थ्य के लिए सही माना जाता है। मौसम विभाग का कहना है कि संभावना है कि अगले 2 दिनों के बीच हवा की रफ्तार में थोड़ी तेजी आ सकती है। विशेष तौर पर दिन के समय हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज हो सकती है, वहीं दिन में धूप निकलने के आसार हैं। ऐसे में प्रदूषण के स्तर में हल्का सुधार देखने को मिल सकता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
