Delhi Air Pollution: 'नई EV पॉलिसी लाएगी दिल्ली सरकार...,' परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह का पॉल्यूशन पर दावा
दिल्ली के परिवहन और स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने प्रदूषण के मुद्दे पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर अब तक जारी है। सरकार द्वारा लगातार प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है। इस कड़ी में दिल्ली के परिवहन और स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने आज 20 दिसंबर शनिवार को सचिवालय में प्रदूषण के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि राजधानी में 20 से 30 प्रतिशत प्रदूषण गाड़ियों के कारण होता है। प्रदूषण पर कंट्रोल करने के लिए सरकार की तरफ से लगातार काम किया जा रहा है।
ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर पंकज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हमारी सरकार आने के बाद हमने अब तक 1 लाख से ज़्यादा EV गाड़ियां रजिस्टर की हैं। उन्होंने आगे कहा कि EV के आगे न बढ़ने के कई कारण हैं। पिछली सरकार ने EV पर सब्सिडी नहीं दी थी, लेकिन हम वो सब्सिडी दे रहे हैं। अगर पूर्व सरकार ने भी सब्सिडी दी होती, तो शायद दिल्ली के लोग EV अपनाने के लिए और ज़्यादा कोशिश करते। पंकज कुमार ने कहा कि जल्द ही सरकार दिल्ली के लिए EV पॉलिसी लाएगी।
#WATCH | Delhi: Delhi Minister Pankaj Kumar Singh says, "After our government came to power, we have registered more than 1 lakh EV vehicles. There are many reasons why EVs are not advancing further. The previous government did not provide subsidies for EVs. We are providing… pic.twitter.com/eOD1jLNvzu
— ANI (@ANI) December 20, 2025
इलेक्ट्रिक बसें होंगी शुरू
पंकज सिंह के मुताबिक, जब से BJP सत्ता में आई है, 3518 इलेक्ट्रिक बसें शुरू हुई हैं, और हमारा लक्ष्य मार्च 2026 तक इसे 5000 से ज़्यादा और नवंबर 2026 तक 7000 से ज़्यादा करना है। दिल्ली में BJP नेता पूर्व सरकारों की नाकामी से खराब हुए पर्यावरण को साफ करने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं, जिसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि 3 दिन के अंदर, 1 लाख से ज़्यादा लोगों ने PUC (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट) के लिए रजिस्टर किया, और 19 दिसंबर को 40,000 से ज़्यादा लोगों ने इसके लिए रजिस्टर किया है।
पंकज सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप पर डीटीसी का स्टाफ और दिल्ली पुलिस के जवान को जिम्मेदारी दी गई है। इसके उनके ट्रांसपोर्ट एन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट 15 मुख्य बॉर्डर पर तैनात है। केवल ज़रूरी सेवाओं वाली गाड़ियों को इजाज़त दी गई है, लेकिन BS6 गाड़ियों के अलावा दूसरी गाड़ियों को इजाज़त नहीं है। नियम तोड़ने वाली कई गाड़ियों पर राजधानी में जुर्माना भी लगाया गया है। बीते दिनों 17 दिसंबर को 283 चालान काटे गए।
#WATCH | Delhi: Delhi Minister Pankaj Kumar Singh says, "... We are converting our vehicles to EVs... This year, more than 1 lakh registrations have already taken place, compared to last year, when only 80,000 registrations occurred. We are going to launch the EV scheme very… pic.twitter.com/fZGYg7PtAa
— ANI (@ANI) December 20, 2025
EV स्कीम लॉन्च होगी- पंकज सिंह
18 दिसंबर को करीब 300 चालान काटे गए। 19 दिसंबर को 775 चालान काटे गए हैं। मंत्री ने आगे कहा कि गाड़ियों को EV में बदला जा रहा है। पिछले साल की तुलना में इस 1 लाख से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जबकि पिछले साल केवल 80,000 रजिस्ट्रेशन हुए थे। बहुत जल्द EV स्कीम लॉन्च की जाएगी, जिससे प्रदूषण पर कंट्रोल हो सकेगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
