Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में सुधार नहीं...बेहद खराब स्तर पर AQI, NCR में क्या हाल?

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर'।
Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार खराब स्थिति में बना हुआ है। सोमवार को भी दिल्ली की एयर क्वालिटी बेहद खराब कैटेगरी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार सुबह 8 बजे राजधानी का औसत एक्यूआई 345 रहा, जो बेहद खराब कैटेगरी में आता है।
इससे पहले रविवार को दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई 391 दर्ज किया गया था, जो इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा है। सीपीसीबी के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया गया, जबकि कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 से ज्यादा तक पहुंच गया। देखें शहर के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई लेवल...
इन इलाकों में 300 पार एक्यूआई
सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब कैटेगरी में दर्ज किया गया। बवाना में सबसे ज्यादा एक्यूआई 412 दर्ज किया गया। इसके अलावा आनंद विहार में एक्यूआई 379, अलीपुर में 360, बुराड़ी क्रॉसिंग पर 389, द्वारका सेक्टर-8 में 356, आईटीओ में 367, चांदनी चौक में 360, मुंडका में 378, जहांगीरपुरी में 389, नरेला में 368, ओखला फेज-2 में 348, पंजाबी बाग में 324, आरके पुरम में 363, पटपड़गंज में 376, रोहिणी में 390 और सोनिया विहार में 369 दर्ज किया गया।
इसके अलावा तिलक मार्ग में एक्यूआई 376, अक्षरधाम में 379 और इंडिया गेट पर एक्यूआई 326 दर्ज हुआ। वहीं, एनएसआईटी द्वारका में सबसे साफ हवा दर्ज की गई, जहां पर एक्यूआई 215 रहा। हालांकि ये भी खराब एयर क्वालिटी की कैटेगरी में आता है।
#WATCH | Delhi: Visuals from Akshardham area this morning as a layer of toxic smog blankets the city.
— ANI (@ANI) November 10, 2025
AQI (Air Quality Index) around the area is 379, categorised as 'Very Poor', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/pAYqHvmng5
नोएडा-गाजियाबाद में क्या हाल?
राजधानी दिल्ली के अलावा एनसीआर के शहरों में प्रदूषण की समस्या गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है। सोमवार सुबह नोएडा और गाजियाबाद में एयर क्वालिटी बेहद खराब कैटेगरी में रही। नोएडा सेक्टर-62 में एक्यूआई 342 और सेक्टर-116 में 339 दर्ज हुआ। वहीं, गाजियाबाद के लोनी में एक्यूआई 361 दर्ज किया गया। इसके अलावा गुरुग्राम सेक्टर-51 में एक्यूआई 327 और फरीदाबाद के न्यू इंडस्ट्रियल टाउन में 230 दर्ज किया गया।
बता दें कि, 0 से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
