दिल्ली में बढ़ेगा वायु प्रदूषण?: पंजाब के 'किसान की व्यथा', कहा- बोनस दो या पराली जलानी पड़ेगी

दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ा है। आज सुबह राजधानी के आनंद विहार में एक्यूआई 427 रहा है, जो कि बेहद खतरनाक श्रेणी में है। दिल्ली की भाजपा सरकार इस वायु प्रदूषण के लिए पंजाब की आम आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। अगर यह आरोप सही है, तो दिल्ली के लोगों के लिए आने वाले दिन मुसीबत भरे होंगे।
दरअसल, वायु प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण पराली जलाए जाना भी माना जाता है। दिवाली से पहले ही जिस तरह से दिल्ली की हवा प्रदूषित हुई, उससे स्पष्ट हो गया था कि पराली जलाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मीडिया में पंजाब से ऐसे वीडियो भी सामने आए थे, जिसमें पराली जलाई जा रही थी। अब दिवाली बीत चुकी है, लेकिन अभी तक दो दिन बाद भी प्रदूषण कम होने की बजाए बढ़ता जा रहा है।
ऐसे में दिल्ली की भाजपा सरकार को पंजाब की आम आदमी पार्टी पर जोरदार तरीके से निशाना साधने का मौका मिल गया है। दरअसल, बुधवार को भी बठिंडा और अमृतसर से ऐसे वीडियो सामने आए थे, जिसमें खेत में पराली जलाने के दृश्य नजर आए थे। इसे लेकर भाजपा ने भगवंत मान की सरकार से सवाल पूछा था। आज भी तरनतारन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स पराली को आग लगाते नजर आ रहा है।
'बोनस दो या पराली जलानी पड़ेगी'
न्यूज एजेंसी एएनआई ने जब तरनतारन के किसान से इस बारे में बात की तो जवाब मिला कि सरकार तो पहले से ही किसानों के पीछे पड़ी है। कोई न कोई नया कानून लाकर हमें दबाने की कोशिश करती है। अब बीज बोने का समय आ गया है। हमारे पास कोई और रास्ता नहीं बचा है। या सरकार से कहो कि हमें बोनस दे, तो हमें यहां आग नहीं जलानी पड़ेगी। उन्होंने पूछा कि दिल्ली में कितनी फैक्टरियां चल रही हैं? क्या इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होता? उन्हें सिर्फ किसानों का धुआं ही दिखाई देता है? देखो, हम इतनी हरियाली से पर्यावरण को भी कितना बेहतर बनाते हैं।
#WATCH | Tarn Taran, Punjab | A farmer, Harvinder Singh, says, "The government is already after the farmers. They try to suppress us by introducing one or the other new law... Now the time has come to sow the seeds, and we have no other means left. Or tell the government to give… https://t.co/Fv3shBiWVn pic.twitter.com/fDMKCIvNJz
— ANI (@ANI) October 23, 2025
आने वाले दिनों में बढ़ेगा वायु प्रदूषण
पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि अभी तक पंजाब में सिर्फ 33 प्रतिशत एरिया में ही धान की फसल की कटाई हुई है। अभी 67 फीसदी धान की फसल की कटाई होनी बाकी है। रिपोर्ट में बताया गया कि दिवाली के बाद से पराली जलाने के मामले दो से तीन गुना तक बढ़ गए हैं। धान की कटाई होने के बाद पराली जलाने के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इससे वायु प्रदूषण के कई गुना बढ़ने की पूरी संभावना है।
