Delhi Air Pollution: दिल्ली वायु प्रदूषण पर किरण बेदी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, दिए ये सुझाव

दिल्ली वायु प्रदूषण पर चिंता जताते हुए किरण बेदी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र।
Kiran Bedi: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर और आईपीएस अधिकारी डॉक्टर किरण बेदी ने चिंता जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि देश की हवा जहरीली हो रही है। प्रशासनिक समन्वय और दीर्घकालीन योजना न होने की वजह से हर साल यह समस्या और भी भयावह होती जा रही है। उन्होंने पीएम मोदी को वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए चार सुझाव भी दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किरण बेदी ने पत्र में लिखा कि दिल्ली एनसीआर की हवा अब एक सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिहाज से आपातकाल बन चुकी है। इसे अस्थायी उपायों से नहीं रोका जा सकता। उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल के दौरान कई राष्ट्रीय चुनौतियों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया और वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए भी उच्च-स्तरीय, नियमित मॉनिटरिंग जरूरी है।
उन्होंने लिखा, 'सर प्लीज, मुझे फिर से रिक्वेस्ट करने के लिए माफ कर दीजिए। लेकिन, मैंने पुडुचेरी में अपने समय के दौरान आपके बहुत असरदार सेशन देखे हैं। कैसे आपने कई नेशनल चैलेंज में हर किसी को टाइम बाउंड में डिलीवरी करने और परफॉर्म करने के लिए तैयार किया। कैसे हर किसी को डेडलाइन और गोल पूरे करने के लिए इंस्पायर किया गया।'
उन्होंने कहा कि सर, इन पांच पड़ोसी मुख्यमंत्रियों के साथ समय-समय पर, चीफ सेक्रेटरी के साथ, महीने में सिर्फ एक बार भी फिक्स्ड शेड्यूल के साथ, प्रोग्रेस रिपोर्ट करने के लिए आपकी बैठक, स्थिति को और खराब होने से रोकेगी। हमें उम्मीद मिलेगी क्योंकि हमें पता चलेगा कि यह आपकी देखरेख में है।
लोग राहत महसूस कर सकते हैं। आप अपनी मन की बात के जरिये भी लोगों से पॉल्यूशन कंट्रोल में अपनी भूमिका समझने की अपील करने पर विचार कर सकते हैं। सभी वर्गों, सभी उम्र के लोगों के लिए।आप बहुत सारे मुद्दों पर काम कर रहे हैं। याद कीजिए एक APL यूजर ने अपनी गैस सिलेंडर सब्सिडी छोड़ दी थी। यह काम कर गया।
एक्यूआई 400 के पार
बता दें कि दिल्ली में दिवाली के बाद से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। विशेषकर नवंबर महीने की शुरुआत से ही दिल्ली एनसीआर की हवा जहरीली हो चुकी थी। तब इसका दोष पंजाब पर थोपा जा रहा था। बताया जा रहा था कि पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली का वायु प्रदूषण बढ़ा है।
अब एक रिपोर्ट से पता चला है कि पंजाब में पिछले सालों के मुकाबले पराली जलाए जाने की घटनाएं बाकी राज्यों के मुकाबले कम दर्ज हुई हैं। लेकिन एक्यूआई घटने की बजाय बढ़ता जा रहा है। हाल के दिनों में दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्रों में एक्यूआई 400 के पार ही दर्ज हो रहा है, जो कि दिल्ली के लोगों के लिए चिंता का विषय बना है।
