Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में 'दमघोंटू प्रदूषण', GRAP के नियमों में बदलाव

Delhi Pollution
X

दिल्ली प्रदूषण।

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के कारण हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। इसको देखते हुए CAQM ने GRAP नियमों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।

Delhi Pollution: दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है। इसी बीच कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इस बदलाव में CAQM ने बताया कि GRAP की मौजूदा गाइडलाइन 13 दिसंबर 2024 को जारी हुई थी। हालांकि वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसके शेड्यूल में संशोधन किया गया है। ये बदलाव हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी के बाद तुरंत प्रभाव से लागू किए गए हैं।

GRAP-4 के नियम GRAP-3 के तहत लागू

बता दें कि 17 और 19 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान कहा गया था कि CAQM को प्रदूषण बढ़ने का इंतजार नहीं करना चाहिए। बल्कि समय रहते सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। इस टिप्पणी के बाद CAQM की GRAP उपसमिति ने 20 नवंबर को सभी संबंधित विभागों के साथ विस्तृत बैठक की। बैठक में GRAP नियमों में बदलाव करने का फैसला लिया गया। इन नियमों के बाद प्रदूषण से निपटने में मदद मिलने की उम्मीद है। इस फैसले से ग्रैप IV के तहत 'गंभीर' एक्यूआई के लिए लागू किए जाने वाले उपाय ग्रैप 3 के तहत लागू किए जाएंगे।

वर्क फ्रॉम होम का निर्णय ले सकती हैं राज्य और केंद्र सरकारें

जानकारी के अनुसार, GRAP IV के तहत लागू होने वाले उपाय अब GRAP III में ही लागू हो जाएंगे। एनसीआर राज्य सरकारें यह तय करेंगी कि क्या सरकारी कर्मचारियों, नगर निगम कर्मचारियों और प्राइवेट ऑफिस में 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा जा सकता है। इसके अलावा केंद्र सरकार भी कार्यालयों में कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देने पर निर्णय ले सकती है।

ये बदलाव भी जारी

इसी दौरान GRAP की समय-सारिणी में बदलाव का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि वर्तमान में GRAP- II के तहत होने वाले उपायों को GRAP- I के अंतर्गत जारी किया जाएगा। इसके तहत जनरेटर चलाने से रोकने के लिए बिजली की सप्लाई बिना रुकावट के सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही ट्रैफिक जाम कम करने के लिए सिग्नल पर ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस और मेट्रो के राउंड बढ़ाए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story