Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR की हवा फिर हुई जहरीली, कई इलाकों का AQI 400 पार पहुंचा

Delhi Pollution
X

दिल्ली के कई इलाकों का AQI 400 पार पहुंचा। 

Delhi Air Pollution: दिल्ली के कई इलाकों का AQI 400 के पार पहुंच गया है। ऐसे में एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है। यहां पढ़ें CPCB के ताजा आंकडे़ं...

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है। ऐसे में दिल्लीवासी दम घोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। राजधानी में आज 13 दिसंबर शनिवार को एयर क्वालिटी में तेजी से गिरावट देखी गई है, कई इलाकों में सुबह घना कोहरा और स्मॉग की परत छाई रही।

स्मॉग होने के कारण विजिबिलिटी में भी गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज सुबह करीब 8 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 393 दर्ज किया गया है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है। वहीं कई इलाकों का AQI 400 के पार दर्ज किया गया है।

इन इलाकों का AQI 400 पार

CPCB की आकंडों के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार में AQI 436 दर्ज किया गया। वहीं अशोक विहार में 435, ITO में 425, डीटीयू में 426 और नेहरू नगर में 427, अक्षरधाम में 419, AIIMS में 376, रोहिणी 434, जहांगीरपुरी 439, विवेक विहार में 437, नरेला 425, बवाना 424, नेहरू नगर में 421, पटपड़गंज 419, पंजाबी बाग 416, मुंडका 415, बुराड़ी में 413, चांदनी चौक में 412, DU नॉर्थ कैंपस में 401 और वजीरपुर में 443 AQI दर्ज किया गया है।

स्वास्थ्य पर पडे़गा बुरा असर

केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड का कहना है कि दिल्लीवासियों को अभी जहरीली हवा से राहत मिलने की संभावना नहीं है। CPCB के मुताबिक सोमवार को भी एयर क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की जा सकती है। ऐसे में अस्थमा के मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा लोगों को आंखों में जलन और गले में खराश और दर्द की समस्या झेलनी पड़ सकती है।

विशेषज्ञ समिति का गठन

प्रदूषण की समस्या को ध्यान में रखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQAM) ने दिल्ली और आसपास के एरिया में गाड़ियों से होने वाले पॉल्यूशन को रोकने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। बीते दिनों तेज हवाओं के कारण हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिला था, लेकिन इस दौरान भी AQI खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था। लेकिन कई इलाकों में आज AQI बढ़कर 400 पार पहुंच गया है, जो लोगों के लिए काफी गंभीर है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story