दिल्ली एयर पॉल्यूशन अपडेट: राजधानी में AQI 338 दर्ज, NCR में हवा 15वें दिन भी ‘बहुत खराब’

Delhi air pollution
X
 दिल्ली में15वें दिन भी बेहद खराब श्रेणी में 'हवा'
Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार 15वें दिन भी बहुत खराब रही। शनिवार सुबह AQI 338 दर्ज हुआ। NCR में भी हवा खराब से बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है।

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा शनिवार को लगातार 15वें दिन भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक सुबह 7 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 338 रहा। यह शुक्रवार के 385 के मुकाबले थोड़ा बेहतर जरूर है, लेकिन नवंबर महीने में राजधानी की हवा ज्यादातर दिनों में बेहद प्रदूषित रही है। शुक्रवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 369 था, जिससे साफ है कि आधे महीने से हवा की स्थिति लगातार खराब बनी हुई है।

एयर-क्वालिटी और मौसम एजेंसियों का अनुमान है कि अभी फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है। हवा की रफ्तार बेहद धीमी है और धूल-धुआं वातावरण में ऊपर नहीं उठ पा रहा, जिसके कारण आने वाले हफ्ते में भी प्रदूषण के स्तर में सुधार की संभावना बहुत कम है।

CPCB ने बताया आंकड़ा

शनिवार सुबह मिले CPCB डेटा के अनुसार, दिल्ली के अधिकतर मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI ‘बहुत खराब’ स्तर में ही रहा। आनंद विहार (354), अशोक विहार (347), बवाना (364), बुराड़ी (347), चांदनी चौक (351), द्वारका सेक्टर 8 (368), ITO (343), पटपड़गंज (341), पंजाबी बाग (355), रोहिणी (364) और विवेक विहार (358) पर हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रिकॉर्ड हुई।

कुछ इलाकों में थोड़ा बेहतर हालात दिखे, जहां AQI ‘खराब’ श्रेणी में रहा। इनमें IGI एयरपोर्ट (295), दिलशाद गार्डन (272), मंदिर मार्ग (251) और NSIT द्वारका (252) शामिल हैं। NCR में भी यही ट्रेंड दिखा—नोएडा (344), गाजियाबाद (333), गुरुग्राम (293) और फरीदाबाद (207) में हवा खराब से बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

पूरे सप्ताह दिल्ली की औसत एयर क्वालिटी भी खराब रही—गुरुवार 377, बुधवार 327, मंगलवार 352 और सोमवार 382। मौसम विभाग ने शनिवार को हल्के कोहरे का अनुमान जताया है। दिन का तापमान करीब 26°C और रात का न्यूनतम तापमान 11°C के आसपास रहने की संभावना है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story