Electric Buses: दिल्ली में प्रदूषण को कम करने उतरीं 100 नई इलेक्ट्रिक बसें, सीएम रेखा गुप्ता ने दिखाई हरी झंडी
दिल्ली में 100 इलेक्ट्रिक बसों की शुरूआत।
Delhi Electric Buses: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए मुख्यमंत्र रेखा गुप्ता ने आज 18 दिसंबर गुरुवार को 100 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई है। राजधानी में अब इंटरस्टेट बस सेवा की भी शुरूआत हो चुकी है। इस मौके पर रेखा गुप्ता ने कहा कि आज हम दिल्ली अंतर्राज्यीय (Interstate) बस सेवा शुरू कर रहे हैं, यह बस दिल्ली से धारूहेड़ा के बीच चलेगी। अंतर्राज्यीय कनेक्टिविटी की दिशा में यह एक बेहतर कदम है। इसके अलावा आज से सड़कों पर 100 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी।
रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि प्रदूषण को खत्म करने में सबसे जरूरी है कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को इतना बेहतर कर दिया जाए कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने निजी वाहनों को छोड़कर हमारे पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का इस्तेमाल करें। दिल्ली में अभी 3,400 इलेक्ट्रिक बसें हैं, अगले साल तक इनकी संख्या को बढ़ा दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पूरी बस सेवा (बस फ्लीट) को पूरी तरह इलेक्ट्रिक (EV) बनाना है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले साल जो यूनिवर्सिटी बसें बंद कर दी गई थीं, उन्हें फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में प्रदूषण जांच केंद्रों की कमी की वजह से बहुत सी गाड़ियों के पास 'प्रदूषण सर्टिफिकेट' (PUC) नहीं था और वे इसके बिना सड़क पर गाड़ी चला रहे थे। ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए नंद नगरी, तेहखंड और बुराड़ी में नए 'ऑटोमैटिक टेस्टिंग सेंटर' बनाए जाएंगे।
प्रदूषण मुक्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दिशा में आज दिल्ली ने एक और बड़ा कदम उठाया है।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) December 18, 2025
दिल्ली–धरूहेड़ा इंटरस्टेट ई-बस सेवा शुरू हुई है और साथ ही दिल्ली को 100 नई इलेक्ट्रिक बसें मिली हैं। अब दिल्ली की परिवहन व्यवस्था में 3,400 से ज्यादा ई-बसें चल रही हैं।
हमारा लक्ष्य है कि अगले… pic.twitter.com/XVUa8jtd02
नया 'पिंक कार्ड' सिस्टम की मिलेगी सुविधा
सीएम ने आगे कहा कि दिल्ली में महिलाओं को फ्री में बस यात्रा की सुविधा मिल रही है। इस व्यवस्था को और भी बेहतर करने के लिए नया 'पिंक कार्ड' सिस्टम लाया जाएगा। नए सिस्टम के आ जाने के बाद महिलाओं को बार-बार टिकट लेनी नहीं पड़ेगी। उन्हें केवल अपना कार्ड एक बार स्वाइप करना होगा, जिसके बाद एक दिन में जितनी चाहे यात्रा कर सकती है।
वहीं सरकार मेट्रो के चौथे चरण को भी पूरा सपोर्ट कर रही है, इसे लेकर बड़ा बजट भी तय किया गया है ताकि मेट्रो नेटवर्क को तेज किया जा सके। वहीं नई इलेक्ट्रिक बसों के लिए बस डिपो को अपडेट करने का काम किया जा रहा है, सभी बस डिपो में चार्जिंग स्टेशन लगाए जा रहे हैं ताकि इलेक्ट्रिक प्रक्रिया में कोई समस्या ना हो।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
