Delhi AIIMS Waterlogging: दिल्ली एम्स में कहीं टपक रही छत, तो कहीं भरा पानी, लोगों ने प्रशासन को दी नसीहत

दिल्ली एम्स में भरा पानी।
Delhi AIIMS Waterlogging: दिल्ली में गुरुवार की सुबह ही बारिश के साथ हुई और पूरे दिन बारिश का सिलसिला चालू रहा। इसकी वजह से न सिर्फ दिल्ली की सड़कों पर पानी भर गया बल्कि दिल्ली एम्स जैसे संस्थान की इमारत में भी पानी टपकता नजर आया। एम्स दिल्ली के मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक के आठवें फ्लोर पर भी पानी भर गया। इमरजेंसी वार्ड के बाहर भी पानी भरा नजर आया। कुछ लोगों ने इसकी फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। सोशल मीडिया यूजर्स ने एम्स में पानी टपकने और कुछ वार्ड में पानी भरने वाले फोटोज और वीडियो शेयर किए। इसके बाद क्या था लोगों ने कमेंट सेक्शन में जमकर कमेंट किए और सरकार और प्रशासन को ध्यान देने की नसीहत दे डाली।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स ने एम्स में पानी भरने के वीडियो शेयर किये, तो वही जमकर कमेंट्स भी किए गए। एक यूजर ने पोस्ट को शेयर करते हुए कमेंट किया कि यहां मरीजों से ज्यादा तो अस्पताल बीमार है। बारिश के बाद पूरे वर्कशॉप में पानी भर गया है। मरीजों और विकलांगों के बैठने तक की जगह नहीं है। AIIMS प्रशासन और दिल्ली सरकार को इसके लिए संज्ञान लेना चाहिए।
Sad reality of the New Private Ward of AIIMS Delhi.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 14, 2025
Dirty water has accumulated outside the gate of the New Private Ward after rainfall in New Delhi. Mostly VIPs are admitted here.
Video: @hemantrajora_
pic.twitter.com/ivbMqfJiY4
वहीं एक अन्य यूजर ने इसे बेहद दुखद बताया। एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली सरकार को अस्पताल की स्थिति को ठीक करना चाहिए। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि बारिश हो रही है और ये सिर्फ दिल्ली की नहीं बल्कि हर जगह की स्थिति है। बारिश के कारण हर तरफ जलभराव हो जाता है।
बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को सुबह से ही बारिश हो रही है। इसके कारण जगह-जगह पर जलभराव हो गया है। इसके कारण यातायात बाधित हो गया। दिल्ली के लाजपत नगर, आदर्श नगर, ओल्ड जीटी रोड, आश्रम से मूलचंद में कई जगहों पर जलभराव हो गया। इसके कारण बहुत से वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। वहीं नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में जलभराव हुआ। इसके कारण सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गयी। सुबह और शाम के समय लोगों को ज्यादा परेशानी का शान करना पड़ रहा है।
