Delhi Road Rage: कार से टक्कर मारकर घसीटा... एम्स के डॉक्टर को कुचलने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

Delhi Road Rage
X

दिल्ली में एम्स के डॉक्टर को कार से कुचलने की कोशिश। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Road Rage: दिल्ली में एम्स के डॉक्टर को कुचलने की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोप है कि कार चालक ने डॉक्टर को 2 बार कार से टक्कर मारी और फिर दूर तक घसीटा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Road Rage Case: दिल्ली में रोड रेज का मामला सामने आया है। साउथ दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सीनियर डॉक्टर को एक कार चालक ने कथित तौर पर कुचलने की कोशिश की। दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सोमवार की शाम करीब 4 बजे एम्स के गेट नंबर 4 पर हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी कार चालक ने कथित तौर पर सीनियर डॉक्टर और प्रोफेसर को पीछे से टक्कर मार दी और कुछ मीटर तक घसीटते हुए ले गया।

पीड़ित डॉक्टर ने हौज खास पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 110 के तहत एफआईआर दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह घटना सोमवार यानी 18 अगस्त की है। शिकायतकर्ता के अनुसार, सोमवार को एम्स परिसर से बाहर निकलकर उन्होंने देखा कि एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार ट्रैफिक में अड़चन डाल रही थी। डॉक्टर ने देखा कि एम्स के गेट नंबर-1 के पास ट्रैफिक जाम लग गया है, तो उन्होंने स्विफ्ट कार चालक को गाड़ी पीछे हटाने का इशारा किया।

डॉक्टर ने बताया कि वे ट्रैफिक जाम खत्म करना चाहते थे, जिससे दूसरे वाहन चालक निकल सकें। इस पर कार चालक भड़क गया और उसने कार पीछे करने की बजाय डॉक्टर को ही टक्कर मारी दी। आरोप है कि कार चालक ने डॉक्टर को 2 बार टक्कर मारी और फिर उसे कुचलते हुए कार समेत घसीटता हुआ दूर तक ले गया।

आरोपी हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। उसकी तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान शिवम के रूप में की गई है, जो फरीदाबाद में प्राइवेट फर्म का कर्मचारी है। वहीं, पीड़ित डॉक्टर को काफी चोटें आई हैं। उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story