Delhi-Agra Highway Accident: दिल्ली-आगरा हाईवे पर टकराईं 2 कार, JCB कंपनी के 3 कर्मचारियों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Delhi Agra Highway Accident: दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर जेसीबी चौराहे के पास शनिवार तड़के करीब 3 बजे दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से कार में फंसे पांचों घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के वक्त 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 घायलों का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त कार में जेसीबी कंपनी के 5 कर्मचारी सवार थे। बताया जा रहा है कि सभी कर्मचारी ड्यूटी के बाद पलवल की ओर जा रहे थे। उस दौरान हाईवे पर बने जेसीबी कट से सड़क पार करते समय पलवल से दिल्ली की ओर आ रही तेज रफ्तार दूसरी कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि कार के बोनट में आग लग गई और दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।
दो कर्मियों को ICU में कराया भर्ती
हादसे के बारे में पता लगने पर दोनों कारों में फंसे लोगों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ICU में भर्ती करा दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में फरीदाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अब तक घायलों और मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और गलत तरीके से सड़क पार करना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि मामले की गहनता से जांच हो सके।
