New Year 2026: नए साल पर दिल्ली प्रशासन सख्त, पकड़ी 10 करोड़ की हेरोइन, 2 गिरफ्तार

Delhi Police Crime Branch seizes heroin worth Rs 10 crore two accused arrested
X

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ी 10 करोड़ की हेरोइन 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नए साल के जश्न से पहले एक छापेमारी के दौरान 2.034 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ के आसपास कीमत है।

New Year 2026 : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नए साल के जश्न में ड्रग्स बांटने की योजना को नाकाम कर दिया। छापेमारी में 2.034 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम अंशुल राणा और गंगा प्रसाद उर्फ विक्की हैं। ये दोनों एक बड़े तस्करी गिरोह के मुख्य सदस्य हैं। पुलिस ने उनके पास से 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए, जो सीमा पार के ऑपरेशनों के लिए इस्तेमाल हो रहे थे। साथ ही दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स की डिलीवरी के लिए इस्तेमाल होने वाली गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया। पूछताछ में अंशुल राणा ने कबूल किया कि वह एक संगठित गिरोह का हिस्सा है और हेरोइन उसने विक्की से खरीदी थी। वह उत्तर प्रदेश के बरेली से यह माल मंगवाता था।

महीने की शुरुआत में गांजे की बड़ी खेप पकड़ी

इस महीने की शुरुआत में दिल्ली पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक अंतरराज्यीय ड्रग गिरोह को पकड़ा। पुलिस ने 348.176 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये है। यह गांजा आंध्र प्रदेश से दिल्ली-एनसीआर लाया जा रहा था। तस्करों ने इसे छिपाने के लिए तरबूजों से भरे ट्रक का सहारा लिया था। इस मामले में दो तस्करों -इंतजार मलिक रिजवान -को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई दिल्ली में नशे की तस्करी पर पुलिस की सख्ती को दिखाती है।

ऑपरेशन आघात 3.0 में सैकड़ों गिरफ्तारियां

नए साल से पहले सुरक्षा बढ़ाने के लिए दिल्ली पुलिस के दक्षिण-पूर्वी जिले ने 'ऑपरेशन आघात 3.0' चलाया। इसमें एक्साइज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और जुआ कानून के तहत 285 आरोपियों को पकड़ा गया है। इसके अलावा एहतियाती तौर पर 504 लोगों को हिरासत में लिया गया और 116 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 1,306 लोगों से पूछताछ की। छापों में 21 देसी पिस्तौल,20 जिंदा कारतूस,27 चाकू, 12,258 पव्वे अवैध शराब और 6.01 किलो गांजा बरामद हुआ। साथ ही 2,30,990 रुपये नकद,310 मोबाइल फोन,231 दोपहिया वाहन और एक चारपहिया वाहन भी जब्त किए गए। यह अभियान शहर को सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story