Delhi Accident: दिल्ली में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत

दिल्ली में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत
X
Delhi Accident: दिल्ली में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

Delhi Accident: दिल्ली में एक बार फिर एक तेज रफ्तार वाहन ने एक बेगुनाह की जिंदगी निगल ली। साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के सराय काले खां इलाके में रिंग रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बता दें कि बाइक सवार को टक्कर मारकर आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान जाकिर के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि 28 अगस्त की सुबह लगभग पांच बजे पुलिस को एक कॉल आया। कॉल पर सूचना मिली कि सराय काले खां रिंग रोड पर आईपी पार्क के सामने एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार को उठाकर पीसीआर वैन से एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखा गया है।

पुलिस को मौके से क्षतिग्रस्त हालत में बाइक मिली। वहीं ट्रक ड्राइवर इस घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से बातचीत कर आरोपी का पता लगाने की कोशिश की। पुलिस आरोपी को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं सोमवार दोपहर ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई और चार अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा दोपहर लगभग 3:40 बजे रामपुर फतेहपुर गांव के पास एक ढाबे के पास हुआ। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कार को अस्त-व्यस्त पाया। राहगीरों की मदद से छात्रों को कार के मलबे से बाहर निकाला गया। सभी 5 छात्रों को फॉर्टिस अस्पताल लेकर जाया गया। डॉक्टरों ने 23 वर्षीय इशिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं 4 अन्य घायलों (युगराज सिंह, अन्वी, हर्ष और यश) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story