Delhi Accident: भाई के साथ बालकनी में खेल रही थी मासूम, 11वीं मंजिल की रेलिंग से फिसला पैर, मौत

दिल्ली में हादसा।
Delhi Accident: दिल्ली के नरेला इलाके के हिंद अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल से गिरने से एक ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का नाम मीरा था, जो अपने भाई के साथ बालकनी में खेल रही थी। इस दौरान वो खेलते-खेलते रेलिंग पर चढ़ गई। अचानक उसका पैर फिसला, जिसके कारण वो 11वीं मंजिल से नीचे आ गिरी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार, बच्ची के पिता का नाम उमेंद्र कुमार है और मां का नाम आरती है। उमेंद्र रिक्शा चालक हैं और आरती पास की ही एक कंपनी में काम करती हैं। ये परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा मैनपुरी का रहने वाला है। ये परिवार पिछले तीन महीने पहले ही हिंद अपार्टमेंट में रहने आया था। हादसे के समय घर पर दोनों भाई-बहन थे। दोनों माता-पिता अपने काम पर गए हुए थे। उमेंद्र को फोन पर सूचना मिली थी कि उनकी बच्ची छत से गिर गई। जब वे अस्पताल पहुंचे, तब तक डॉक्टरों ने मीरा को मृत घोषित कर दिया था। वहीं इस हादसे के बाद बच्ची के माता-पिता गहरे सदमे में हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अपार्टमेंट में केवल तीन फुट ऊंची रेलिंग है, जिसके कारण ये हादसा हुआ। वहीं एक युवक ने कहा कि अपार्टमेंट की बालकनियों में जाल नहीं लगाया गया है। ऐसे में ये बड़े हादसों का कारण है। अगर बालकनी में जाल लगी होता, तो मीरा की मौत नहीं होती। इस घटना के बाद अपार्टमेंट के लोग सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं बालकनी में जाल लगवाने और अन्य इंतजामों के लिए आवाज उठा रहे हैं। उनका कहना है कि आज ये हादसा उनके साथ हुआ, तो कल किसी और के बच्चे के साथ भी हो सकता है।
