Delhi Accident: रफ्तार का कहर... कार ने पीछे से ट्रक को मारी टक्कर, 1 की मौत, 2 घायल

Delhi Car Accident
X

दिल्ली में कार हादसा।

Delhi Car Accident: दिल्ली में एक तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए।

Delhi Car Accident: दिल्ली के सरिता विहार में मंगलवार देर रात को बड़ा हादसा हो गया। सरिता विहार के मथुरा रोड कार और ट्रक की टक्कर होने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कार ने तेज रफ्तार से ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 लोग घायल भी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस हादसे के कारण सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम भी लग गया। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर जांच कर रही है।

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा बुधवार तड़के साउथ-वेस्ट दिल्ली के सरिता विहार इलाके में हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा रात करीब 1:45 बजे हुई। मथुरा रोड पर एक ट्रक खड़ा था। इस दौरान एक एसयूवी ने तेज रफ्तार में जाते हुए पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 36 वर्षीय सतबीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक मधु विहार का रहने वाला था। इस हादसे में कार में सवार 2 अन्य लोग घायल हो गए हैं। उनका अभी इलाज किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।

दिल्ली में ड्राइवर का काम करता था मृतक

पुलिस के अनुसार, देर रात 2:20 को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पुलिस की क्षतिग्रस्त कार और ट्रक मिले, जिन्हें क्रेन की मदद से रास्ते से हटाया गया। जानकारी के मुताबिक, मृतक व्यक्ति दिल्ली में ड्राइवर का काम करता था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतक सतबीर सिंह दिल्ली में ड्राइवर का काम करता था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story